कोरोना बचाव अभियान की साईकिल यात्रा का थानागाजी में भव्य स्वागत
अलवर जिले के थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के नेतृत्व में अलवर स्थित जगन्नाथ मंदिर रूपबास से प्रारंभ हुई 21 सदस्यीय साईकिल यात्रा थानागाजी पहुँची । रात्रि निवास सरिस्का में करने के पश्चात सुबह 7 बजे यात्रा थानागाजी के लिए रवाना हुई , जिसमे थानागाजी थैंक्यू बोर्ड पर विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने वृक्षारोपण किया । यहाँ से यात्रा मार्ग में आगे बढ़ती हुई कस्बे में पहुँची , जिसका पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने स्वागत गेट लगाकर भव्य स्वागत किया । पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने नगरपालिका थानागाजी उपचैयरमैन सावित्री राजेश शर्मा के साथ साथ उपेन्द्र रावल , पार्षद रमेश कुमावत , पार्षद महेन्द्र योगी , पार्षद भूपेन्द्र सैनी , भँवर लाल चौधरी , लालाराम दौन्दा , केदार शर्मा , रमेश शर्मा , सुरेश पंचौली , महावीर सीमावत आदि ने विधायक महोदय को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के साथ साईकिल से चल रहे 20 सरपंचों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया । यहां से यात्रा पंचायत समिति परिसर पहुँची , जहाँ पर यात्रा का स्वागत सहायक विकास अधिकारी कजोड़ मल मीणा के नेतृत्व में किया गया । यहां पर आस पास की ग्राम पंचायत दुहार चौगान , भुडियावास , द्वारापुर , गुढा किशोरदास आदि के कार्यकर्ताओं ने भी सभी का साफा पहनाकर स्वागत किया ।
साईकिल यात्रा के स्वागत कार्यक्रम के पश्चात विधायक कान्ती प्रसाद मीणा समीपवर्ती ग्राम आमाला भोपाला में एक श्रद्धाजंलि बैठक में शामिल होने वही से सीधे साईकिल से ही रवाना हुए और साईकिल से ही दोपहर में अपने निवास स्थान पर पहुँचे ।