धरणीधर जयन्ती पर बालिकाओं ने लिया समाजसेवा का संकल्प
वैर (भरतपुर, राजस्थान) पी.डी.कन्या कॉलेज परिवार तथा अनेक समाजसेवी संगठनों के द्वारा बुधवार को कस्वा वैर स्थित पी.डी.गर्ल्स कॉलेज पर आराध्य देव भगवान धरणीधर जयन्ती महोत्सव मनाया गया। जिसमें शिक्षक-शिक्षिका, समाजसेवी एवं बालिकाओं ने देश, समाज एवं मानवसेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.पवन धाकड एवं विशिष्ठ अतिथि मानवेन्द्र चौधरी,राजेन्द्र चौधरी,रविन्द्रसिंह,कोमल सोनी, रविकेश धाकड,सतीभान धाकड व मानवेन्द्र चौधरी रहे,जबकि अध्यक्षता भाजपा प्रदेश मंत्री महेन्द्रसिंह जाटव ने की। वक्ताओं ने आराध्य देव भगवान धरणीधर के जीवन पर प्रकाश डाला और अतिथिगण एवं कॉलेज की बालिकाओं ने भगवान धरणीधर की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर ममतेश सिंघल, गुन्जन धाकड,कोमल स्वर्णकार,नीलम मैडम,रविन्द्र सर,कल्पना धाकड,खुशबू धाकड,रजनी बझेरा,डोली सैनी,मनीषा हिसामडा,शीतल चौधरी,सुमन सैनी,भावना धाकड,सुमन कोली,तनिषा शर्मा,पवन कुमारी,सुनीता सेन आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वैर, नयावास, बझेराकलां, लुहासा, सिरस, जगजीवनपुर ,मुहारी, सुहांस ,भगोरी, भोपर ,गोविन्दपुरा, हिसामडा, जीवद, ऊनापुर, नगला गोठरा, गोठरा, लखनपुर, मोरदा, हाथौडी, रतनपुरा, चक धरसोनी, आजादपुरा, खेरली गडासिया ,नगला चरनदास, रहीमगढ आदि के समाजसेवी एवं बालिकाओं ने भगवान धरणीधर की पूजा-अर्चना की और कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त लोगों ने एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।