उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने किया इन्द्रा रसोई का औचक निरीक्षण
वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर कस्बा स्थित कुम्हेर गेट पास संचालित इन्द्रा रसोई का उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव व नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी योगेश कुमार पिप्पल ने औचक निरीक्षण किया एवं भोजन की गुडवत्ता जांची । राज्य सरकार की ओर से कस्बा वैर में दो अलग अलग स्थानों पर इंद्रा रसोई संचालित है । नया बस स्टैंड सीता दरवाजा में पहले से ही इन्द्रा रसोई संचालित है ।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022 - 23 के तहत कोई भूखा ना सोए इसके लिए दूसरी इन्द्रा रसोई कुम्हेर गेट के पास संचालित है। दोनों इन्द्रा रसोईयों का संचालन नगरपालिका की देखरेख में है । जिसका उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने स्वयं भोजन कर गुडवत्ता की जांच की ।भोजन के बाद उपखंडाधिकारी ने इन्द्रा रसोई की रसोई में जाकर निरीक्षण किया। वहीं उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने इन्द्रा रसोई में कार्यरत कर्मचारियों को साफ सफाई के निर्देश भी दिये ।