भरतपुर जिले की प्रमुख खबरें
भरतपुर
*मोबाइल लूट में एक युवक गिरफ्तार*
*डीग पुलिस ने तीन दिन पहले 4 सितंबर की रात को कामा रोड स्थित रेलवे फाटक के पास एक युवक से हुई मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए इस मामले में कस्बे के ही एक युवक संदीप उर्फ सौदान 18 वर्ष पुत्र ठाकुरिया जाट कस्बे के अऊ गेट को गिरफ्तार किया है।
*एक पखवाड़े पहले अपहरण करके ले जाए गई लड़की अहमदाबाद से दस्तयाब,अपहरणकर्ता गिरफ्तार*
*थाना प्रभारी गणपत राम के अनुसार एएसआई रामकिशन के नेतृत्व में पुलिस दल ने गत माह 23 अगस्त को उप खंड के गांव गारौली से अपहरण करके ले जाई गई लड़की को अहमदाबाद से दस्तयाब कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है जबकि उसके अपहरण के आरोपी प्रवीण उर्फ पेमाराम पुत्र संपत लाल खटीक निवासी कोटडी रूपगढ़ जिला अजमेर को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे न्याययिक अभिरक्षा भेज दिया गया है।
*उपजिला प्रशासन ने कस्बे के मुख्य बाजार से हटवाए अस्थाई अतिक्रमण*
*डीग सोमवार को एस डी एम हेमंत कुमार ने पलिकाकर्मियो ओर पुलिस दल के साथ कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमणों को लेकर सात दुकानदारों का चालान कर अस्थाई अतिक्रमण हटवाये। पालिका के अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा के अनुसार 7 दुकानदारों के चालान कर उनसे 1700 रूपए जुर्माना राशि वसूल की गई एवं उन्हें पुनः भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
*गायब हुई विवाहिता युवती पुलिस ने दस्तयाव की*
* बयाना ने पुलिस कोतवाली क्षेत्र के गांव खरैरी से कई दिन पूर्व अचानक गायब हुई विवाहिता युवती को पुलिस ने सूरौठ पुलिस थाना क्षेत्र से दस्तयाव कर न्यायालय में पेष किया। जहां से उसे नारी निकेतन भेजा गया है। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भगवानसिहं यादव के अनुसार गांव खरैरी निवासी मनोज जाटव की ओर से करीब 10 दिन पूर्व पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज करवाया गया था ।
*खनन माफिया के विरुद बडी कार्यवाही ,मचा हडकम्प , कई ट्रक पकडे*
* बयाना वृत क्षेत्र के थाना रूदावल के अन्तर्गत वंशी पहाडपुर ,डुमरिया व नगला तुला आदि गांवो के पहाडी इलाको में रविवार व सोमवार की मध्यम रात्रि को खनन माफिया के विरूद्व अचानक की गई छापामार कार्रवाही के दौरान अवैध खनन के इमारती पत्थर से भरे कई ट्रक टेलर आदि वाहन को पकडकर जप्त किया है। जिनमें करोडो रुपए का सैन्डस्टोन भरा बताया। अचानक योजनाबद्व तरीके से की गई इस कार्यवाही से खनन माफियाओ में काफी हडकम्प मचा हुआ है और वह पुलिस की पकड से बचने को भूमिगत हो गऐ है
*भुसावर थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*
*भुसावर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में फाइनेंस कंपनियों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की हेरा फेरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य लक्ष्मण उर्फ पटवारी पुत्र प्रहलाद गुर्जर निवासी लोहरवाडी यूपी को नगर बस स्टैंड से दस्तयाब किया
*ठग ने व्हाट्सएप पर थाना अधिकारी को स्कूटी बेचने का दिया मैसेज ,पुलिस ने किया गिरफ्तार*
* कैथवाडा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर मैसेज आया की ₹25000 में एक स्कूटी बिकाऊ है और मैं आर्मी में कार्य करता हूं अपनी स्कूटी को बेचना चाहता हूं मैसेज में आरसी की फोटो भी भेजी गई थी पुलिस ने जाल बिछाकर वसीम उर्फ भटरु पुत्र रुज्जी निवासी झेझपुरी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने वसीम ने बतलाया कि उसे नहीं पता था कि स्कूटी लेने वाला पुलिस में है और उसने सोचा कि वह अकेले आएंगे और वह उनसे रुपए लेकर भाग जाएगा
*रूपवास क्षेत्र मे अलग –अलग दुर्घटनाओ मे 6 लोग घायल *
* रूपवास क्षेत्र मे धौलपुर रोड एवं घाटोली के समीप अलग –अलग दुर्घटनाओ मे 6 लोग घायल हो गए जिनमे गंभीर रूप से घायल लोगो को जिला मुख्यालय रैफर कर दिया गया है
*कैला देवी मंदिर के खुले पट *
* बयाना उपखण्ड व भरतपुर जिले के प्रमुख आस्थाधाम श्री कैलादेवी झीलकावाडा के बंद पडे द्वार भी सोमवार को जब खुले तब जाकर श्रदालु माता के दर्शन कर सके। मंदिर महन्त बृजकिशोर के अनुसार पहले दिन मंदिर दर्शन करने आऐ भक्तों की संख्या काफी कम रही। भक्तों को आने जाने के लिऐ मंदिर के केवल एक दरबाजे को खुला गया है मंदिर मे प्रवेश से पहले वहां आने वाले लोगो की रजिस्टर में इन्द्राज व उनकी सैनेटाईजिग की गई। तथा बिना मास्क के किसी को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नही दी गई। तथा शोसल डिस्टेंस व कौरोना एडबाइजरी की पालना का विशेष ध्यान रखा गया।