लीज बंद होते ही सक्रिय हुए बजरी माफिया, पुलिस ने 7 ट्रैक्टर और ट्रॉली किए जब्त
जहाजपुर (भीलवाड़ा/ राजस्थान) आज से 2 माह के लिए बंद हुई बजरी की लीज के पहले दिन ही अवैध बजरी माफिया सक्रिय होते हुए नजर आए पुलिस ने अवैध परिवहन करते 7 ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त किया है। शक्करगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोहरपुरा पंचायत के लाडी जी का खेड़ा गांव के पास से अवैध बजरी का परिवहन करते 7 ट्रैक्टरों को जब्त कर अमरगढ़ चौकी में लाया गया।
अमरगढ़ चौकी प्रभारी कैलाश चन्द्र प्रजापत ने बताया कि कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद शर्मा और तेजाराम इनानिया आमल्दा क्षेत्र से लौट रहे थे तभी मनोहरपुरा की तरफ से 7 ट्रैक्टर बजरी भर कर आने को सूचना मिली सूचना मिलते ही अन्य स्टाफ को सूचित कर लाडी जी का खेड़ा ग्राम के पास 7 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर चोकी पर लाकर खनिज और परिवहन विभाग को सूचना दी।इस कार्यवाही के बाद बजरी माफियाओं ने हड़कंप मच गया
गौरतलब है कि कोटड़ी क्षेत्र बजरी लीज के 2 माह के लिए नदी से 1 जुलाई से 31 अगस्त तक बजरी खनन बंद हो गया है इस से क्षेत्र में वापस से बजरी माफिया सक्रिय होने कि संभावना बढ़ गई है और आज पहले दिन ही बजरी माफियाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा