जमीन का लालच दे धर्म परिवर्तन कराया, न्यायालय में दायर किया इस्तगासा
बड़ोदामेव
जमीन का लालच देकर कराया धर्म परिवर्तन पीड़ित ने लगाया आरोप भागने की कोशिश पर परिवार को दी जान से मारने की धमकी।
मामला बड़ौदामेव थाने के गांव भयाडी का है जहां एक व्यक्ति ने न्यायालय विशिष्ट न्यायाधीश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण प्राधिकरण में 15 लोगों के खिलाफ उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का इस्तगासा के जरिए मामला दायर कराया गया
गांव भयाडी निवासी मेम चंद्र उर्फ मोहम्मद अनस पुत्र काडू जाटव ने इस प्रकार से में लिखा कि उसकी रिश्तेदारी इब्राहिम का बास थाना झिरका फिरोजपुर में है।
वहां के लाेगाें से उसके दोस्त जैसे संबंध बन गए। इब्राहिम का बास के लाेगाें ने बुलाकर उसे लालच दिया व कहा कि तुम धर्म परिवर्तन कर लोगे तो तुम्हें जमीन आदि देंगे। इसके बाद धमकी दी व 29 जनवरी 2018 को इसने धर्म परिवर्तन कर लिया। उक्त आरोपी उसे जमात पर ले गए और खतना करवाया गया।
आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसने भागने की कोशिश की ताे उसे व उसके परिवार काे जान से मार देंगे। आरोपी उस पर उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाते हैं। उसे दान में दिए भूखंड पर मकान भी बना लिया था। वह और उसका परिवार माैका पाकर इब्राहिम का बास से भाग आए और वह मुस्लिम धर्म काे त्याग चुका है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट