ठाकुरजी महाराज मंदिर पर पोषबडा कार्यक्रम हुआ आयोजित
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के रामबाग मंदिर में पौष बडा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर व्यवस्थापक ललित कुमार सैनी ने बताया कि मदनलाल शर्मा द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया एवं प्रातः ठाकुर जी महाराज एवं हनुमान जी महाराज को नाना प्रकार के सुगंधित द्रव्यों से पंचामृत अभिषेक कर नवीन चोला धारण करवाया यह पर्व पारस्परिक ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया। मंदिर संरक्षक विजय कुमार सैनी ने बताया की हनुमान जी और ठाकुर जी महाराज को पकौड़ी और गरम देसी घी के हलवा का भोग लगाया गया बाहर से पधारे संत महंतों ने बाबा की झांकी के दर्शन किए और पधारे हुए संत महंतों को प्रसाद देकर वितरित किया गया इसके बाद श्रद्धालुओं ने पोस्ट बड़ा का लुफ्त उठाया । वहीं पुरोहित कालोनी में स्थित भगवान शिवजी मंदिर में पोषबडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कान्हा पुरोहित ने बताया कि सुबह भगवान शिवशंकर की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात भजन सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा दोपहर बाद पोषबडा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।