जिले में 9 दिन तक नही खुलेगी किराना की दुकानें, डूंगरपुर व्यापारी एसोसिएशन ने लिया फैसला
डूंगरपुर (राजस्थान/ नरेश भोई) जिले में अब 9 दिन तक किराना की दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेगी। यह जानकारी गल्ला किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल जैन ने बताया कि बुधवार को श्री गल्ला किराना एसोसिएशन डूंगरपुर की बैठक हुई आयोजित। जिसमे कोविड महामारी संक्रमण की चेन को रोकने के लिए जिला प्रशासन व एसडीएम के निवेदन पर कार्यकारिणी सदस्यों से कर यह निर्णय लिया गया कि 8 से 16 मई तक सम्पूर्ण किराना व्यवसाय बंद करने का निर्णय लिया एवं जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। चर्चा के दौरान किराना अध्यक्ष मोहनलाल जैन द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा उससे जिले में हो रही मौतो पर चिंता व्यक्त की गई। जैन ने कहा कि किराना व्यवसाय लम्बे समय से इस महामारी में भी अपनी सेवाएं दे रहा है। अतः व्यापारियों के संक्रमित होने की संभावना अधिक हो चुकी है। वही वर्तमान में कोरोना के कारण जिले में मरने वालों की संख्या काफी अधिक है। जिसे ध्यान में रखते हुए बैठक में स्वप्रेरित होकर 9 दिनों तक अपने प्रतिष्ठान बंद करने आव्हान किया। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गई। बैठक में सचिव नरेश मेहता , कोषाध्यक्ष हितेश दावड़ा, सरक्षक प्रभुलाल पटेल, अनिल शाह,विजय कुमार पटवा, पवनकुमार दोषी, इंद्रलाल शाह,पंकज जैन, अशोक जैन, अश्विन जैन,संजय पटवा, हरीश थदानी, नीलेश शाह, हरीश सेवक, चयन शाह , जयंती लाल, हिमांशु भावसार आदि व्यापारी मौजूद थे।