शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत की गई छापामार कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पनीर, इमरती और लाल मिर्च पाउडर के लिए नमूने
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा जिले में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत गुरुवार को तहसीलदार अशोक साह के नेतृत्व में खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने डीग कस्बे में छापा मार कार्रवाई करते हुए पनीर, इमरती और लाल मिर्च पाउडर के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को डीग कस्बे में कामा गेट स्थित पनीर निर्माण एवं विक्रय इकाई पहलवान डेयरी से पनीर का ,नगर रोड़ स्थित कपूर मिष्ठान भंडार से मिठाई इमरती का, तथा लक्ष्मण मंदिर के पास स्थित मैसर्स प्यारे लाल भगत प्रसाद किराना स्टोर से लाल मिर्च पाउडर का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोयल के बताया है कि प्यारेलाल भगत प्रसाद किराना स्टोर के यंहा से कट्टे में 9 किलो लाल मिर्च पाउडर को जप्त कर उसे रिपोर्ट आने तक इसे बिक्री ना करने के लिए पाबंद किया गया है। इसके अलावा सरस डेयरी के प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह द्वारा ड़ीग कस्बे में गावों से दूध लेकर आ रहे दूधियों और डेयरीयो पर दूध में सर्फ आदि कैमिकलों की मिलावट की किट से जाँच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोयल द्वारा उक्त कार्रवाई के दौरान सभी खाद्य पदार्थ विक्रेताओं और दूध बिक्रेताओं को साफ सफाई से कार्य करने एवं अपने टर्न ओवर के अनुसार अपना खाद्य अनुज्ञा पत्र/ पंजीयन करवा कर दुकान पर टांग कर रखने के लिए निर्देशित किया गया।