गुरला मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गुरला (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित उप तहसील कारोई हिंदुस्तान जिंक केअर इंडिया एवं महिला बाल विकास विभाग के सयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के द्वारा करोई ग्राम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खुशी परियोजना से फील्ड मोनिटर अनिल सोनी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आज 8 मार्च को पूरे विश्व मे महिलाओं को आज के युग मे सशक्त बनाने व अधिकारो के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाता आ रहा हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका रेखा हिरण ने की व मुख्य अतिथि में समाजसेवी श्याम जी पुरोहित व विशिष्ट अतिथि RCHO सी पी गोस्वामी सरपंच भगवती लाल टेलर sho मूलचंद वर्मा प्रिसिपल सुंदर सिंह चुंडावत उमाशंकर तिवारी बालू जोशी शंकर योगी पंडित योगेश सरण शास्त्री रतन खटीक रतन सुथार नारायणी कुमावत भावेश त्रिपाठी कानू सुवालका उपस्तिथ थे। मंच का संचालन विजय कुमार टेलर ने किया । फील्ड मोनिटर अनिल सोनी ने खुशी परियोजना की जानकारी दी। कार्यकर्म में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे रंगोली प्रतियोगिता, नीम्बू रेस परतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता गुबारा फूलाओ प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी कुर्सि दौड़ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि श्याम पुरोहित ने महिलाओं से घूंघट प्रथा हटाने का निवेदन किया वही समाज सेवी रेखा हिरन कहा कि सभी महिलाएं आज के युग मे आत्म निर्भर बने। RCHO गोस्वामी ने बाल विवाह रोकने व लिंग भेद न करने को कहा और सभी से कहा कि 60 साल से ऊपर के लोगों कोरोना वैक्सीन लगाना चाहिए। सरपँच भगवती लाल टेलर ने खुशी परियोजना द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की कार्यक्रम के अंत मे प्रतियोगिता में विजेताओ को पारितोषिक वितरण किया गया। अनिल सोनी ने सभी का आभार व्यक्त कार्यक्रम के समापन की घोषणा की । कार्यक्रम मे खुशी परियोजना से प्रभु वैष्णव मयंक पारीक लीना पारीक शबाना बानो व करोई गांव के चारो केंद्रों से कार्यकर्ता व आशा सहयोगिन व समुदाय जन उपस्थित हुए।