अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में लैंगिक समानता के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) इनरव्हील क्लब बहरोड़, ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाईल्ड संस्था एवं ग्रीनलैम इंडस्ट्री बहरोड़ के सहयोग से आज कंचन वाटिका बहरोड़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनुपमा शर्मा , सपना सक्सेना, डॉ. आदर्श अग्रवाल , भोलाराम, नरेंद्र राघव , पूजा, ममता संस्था के परियोजना प्रबंधक सुहैल इकबाल , जादुगर रविन्द्र गोगा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! उसके उपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुहैल जी ने ममता संस्था और परियोजना के बारे में विस्तापूर्वक बताया इसके बाद ममता संस्था की कार्यकर्ता बबिता ने महिला दिवस के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया !
इसी के साथ कार्यक्रम में अनुपमा शर्मा ने बताया कि किस तरह से हमारे समाज में लिंग भेदभाव हो रहा है और लिंग भेदभाव को खत्म करके ही महिलाओं को समान अधिकार मिल सकता है और इसके उपरांत डॉक्टर आदर्श अग्रवाल ने बताया कि महिला है तो जहान है इसलिए हमे महिला का हर जगह सम्मान करना चाइए इसके उपरांत सपना सक्सेना ने बताया कि अगर हम नियमित रूप से ध्यान करेगे तो अपने मानसिक स्वास्थय को फिट रख सकती है इसके उपरांत जादूगर रविंद्र गोगा ने अपनी जादू की कला से मनोरंजक ढंग से बताया कि बेटियां एक कुल की नहीं दो कुल का नाम रोशन करती है और भविष्य में बेटियां ही मां बनेगी इसलिए हमे इनके पोषण पर पूरा ध्यान देना चाइए इसके उपरांत कार्यक्रम में आए ग्रामीण स्तर के स्वयंसेवक कविता, पूजा, मोनिका , मंजू को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों का सुहैल इकबाल द्वारा आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में ममता संस्था की कार्यकर्ता विशाखा अग्रवाल , सरोज, पुष्पा , सुशील वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे