निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन शिविर का समापन
अलवर (कमलेश जैन)
अलवर महावीर इन्टरनेशनल अलवर केन्द्र अलवर द्वारा संचालित आचार्य हस्ति चिकित्सालय, 1 शान्तिकुंज, भवानी तोप सर्किल, मीनल होटल के पास, अलवर में दिनांक 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन शिविर लगाया गया इस शिविर में 82 मरीजों की नेत्र जाँच कर मोतियाबिन्द के 32 मरीज चिन्हित किये गये। चिन्हित मरीजों के लेन्स प्रत्यारोपण के ऑपरेशन डॉ. राकेश गुप्ता (नेत्र विशेषज्ञ) द्वारा आर्चाय हस्ति चिकित्सालय में किये गये। ऑपरेशन के बाद मरीजों को रहने-खाने सुविधा निःशुल्क रही तथा चश्में व दवाईया भी निःशुल्क दिये गये।
इस शिविर का समापन आज रविवार को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हरेन्द्र सिंह जी द्वारा मरीजों को फल, दवाईया व चश्में भेट कर किये गये। संस्था द्वारा पर्यावरण का संदेश देते हुए मरीजों व उनके परिजनों को निःशुल्क कपडे के थले भेट किये गये। इस अवसर पर केन्द्र अध्यक्ष वीर जिनेन्द्र जैन द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला व केन्द्र संरक्षक वीर डॉ. सुरेन्द्र जैन द्वारा लेन्स प्रत्यारोपण के मरीजों को ऑपरेशन के बाद किस प्रकार रहना है इस हेतु जानकारी दी व केन्द्र सचिव वीर सूर्यकान्त भारद्वाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान वीर डॉ. सुरेन्द्र जैन, वीर जिनेन्द्र जैन, वीर सूर्यकान्त भारद्वाज, वीर हेमन्त मोदी, वीर राजेश भट्टा, वीर अनिल जैन, वीर सुरेश थदानी, वीर अजय जैन, वीर राकेश जैन, वीर सुमित गुप्ता, वीर निरेन्द्र कौशिक, वीर मोहित गुप्ता, मनीष शर्मा, बाबूलाल सैनी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
यह शिविर श्रीमती मंजूलता यादव के सोजन्य से लगाया गया।