गुरला नर्सरी वन विभाग कर रही डेढ़ लाख औषधीय पौधे तैयार घर घर होगा निशुल्क वितरण
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान) गुरला नेशनल हाईवे758 रगसपुरीया चोराया स्थित पर वन विभाग नर्सरी में भीलवाड़ा वनविभाग द्वारा पहली बार डेढ़ लाख औषधीय पौधे तैयार किए जा रहे हैं। वहीं जुलाई माह में होने वाली पहली बारिश के साथ पोधे वनविभाग द्वारा घर घर वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को पौधों को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं वन विभाग द्वारा लंबे समय से औषधीय पौधों को तैयार करने में जुटे हुए हैं। इस बार छायादार पौधों के साथ-साथ औषधि के भी पौधे तैयार किए जा रहे हैं। वन विभाग के वनपाल चन्द्रपाल सिंह राणावत ने बताया कि इस बार वन विभाग द्वारा डेढ़ लाख औषधि के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। वहीं पिछले वर्ष व इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने के लिए कई प्रकार के औषधि पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं। अब लोगों को छाया दारा पौधे के साथ-साथ औषधि पौधे भी उपलब्ध होंगे।
राणावत ने बताया कि इस बार औषधि में गिलोय नीम तुलसी अश्वगंधा काल मेघ सहित कई पौधे तैयार किए जा रहे गए हैं। गुरला वन विभाग के अधिकारी व नरेगा कर्मियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से पौधों का उत्पादन करने के लिए तैयारियां की जा रही है। । वहीं पौधे लगभग पूर्ण रूप से तैयार भी हो चुके हैं। कुछ पौधे ऐसे है जो बारिश आने तक तैयार हो जाएंगे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पौधों काे तैयार करने के लिए पिछले कुछ दिनों से तैयारी की जा रही है। लगभग आधे से अधिक पौधे पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं। राणावत ने बताया कि अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा पौधों की देखरेख की जा रही है। वन विभाग वनपाल चंद्रपाल सिंह राणावत ने बताया कि जुलाई की प्रथम बारिश के साथ ही पौधों का वितरण किया जाएगा।