गुरु पूजन कार्यक्रम हमारी समृद्ध प्राचीन परंपरा का द्योतक
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान मे गायत्री परिवार शाखा डीग द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में शनिवार को गायत्री मंदिर डीग में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ और गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
गायत्री परिजन सुरेश पाराशर ने कहा गुरु पूजन कार्यक्रम हमारी प्राचीन परंपरा है । इसमें गुरु को शिष्य समर्पण करता है। तारा चंद शर्मा ने बताया कि यज्ञ से जीवन धन्य होता है तथा दिव्य ज्ञान प्राप्त होता है । गायत्री परिवार द्वारा आरएएस में चयनित प्रेमलता कश्यप व प्रकृति प्रेमी विष्णु गुप्ता और रमेश चंद शर्मा किरावली का प्रतीक चिन्ह, दुपट्टा, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर रमा उपाध्याय, बृजभूषण शर्मा, बीना मुदगल, मुकेश राजपूत, शशि, सुकमा, भारती राजपूत, दयानंद शर्मा ,प्रदीप मुदगल ,प्रेम प्रकाश शर्मा, अशोक सेठी, मनिया,नानक चंद ,नीतू गुप्ता ,कुंदन, खेमचंद, सनी राजपूत, बबीता कौशल, मनीष शर्मा, पीतम आदि गायत्री परिजन उपस्थित थे ।