बाघोली में नदी वाले बालाजी मंदिर में भजनों की बही रसगंगा
बालाजी म्हारो बेड़ो पार लगा दो----गायकार कृष्ण कुमार
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बाघोली गांव के नदी बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात्रि को नदी वाले बालाजी मंदिर में भजन संध्या हुई। जिसमें बाघोली की कृष्णा एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से एक बढ़कर भजन पेश किए। गणेश वंदना के साथ भजनों का शुभारंभ किया गया। गायकार कृष्ण कुमार मासी ने बालाजी म्हारो बेड़ो पार लगा दो- पावटा से आए नेहड़ा भजनों के गायकार लोकेश जिनोलिया ने नेहडा भजनों के माध्यम से बालाजी की कथा सुनाई। चिड़ावा माधोगढ़ से आए डांसर अमित, विनोद छैला नृत्य पेश कर श्रोताओं को रिझाया। इस दौरान कलाकार अनिल पाटन ,विक्रम, अमित, मनीराम सैनी आदि मौजूद रहे।
गांव के नदी वाले बालाजी मंदिर में शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास व दूरदराज के श्रद्धालुओं पहुंचे । पुजारी महावीर प्रसाद सैनी ने सुबह बालाजी मंदिर में पूजा -अर्चना की। महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में छोटू राम, राम सिंह, महावीर सिंह, धनाराम, कैलाश, भगवान सिंह, कृष्ण कुमार बायल सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।