गुरुदेव भास्कर ने बुद्घ पूर्णिमा पर गरीबों को खाद्य सामग्री की भेंट
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/संजय बागड़ी) कोटकासिम कस्बे के पवित्र मनन दीप के तत्वाधान में बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम हुआ जिसके पावन अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोक डाउन काल के दौरान दिहाड़ी मजदूर और असहाय लोगों के घर जाकर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने उनको राशन सामग्री भेंट की। इस अवसर पर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि आज के दिन ही भगवान विष्णु के 9 वें अवतार महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था, और आज ही उनको विशेष ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। आगे गुरुजी ने कहा कि महात्मा बुद्ध कहते थे कि एक दीपक से हजारों दीपक जलाए जा सकते हैं फिर भी उसकी रोशनी कम नहीं होती। इसलिए यदि आपके अंदर गुण हैं तो कोई कितनी भी बुराई करें आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसलिए हमें अपनी मेहनत और गुणों को बढ़ाना चाहिए अरब ईश्वर भक्ति करनी चाहिए। राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज ने आगे कहा कि नर सेवा ही वास्तव में नारायण सेवा के बराबर होती है। इसलिए हमें गरीब असहाय लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिए।