महाविद्यालयों में शुरू हुआ ज्ञानदूत कार्यक्रम,शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएँ
गोविंदगढ़ /अलवर
गोविंदगढ़, 5 जून। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान की अभिनव पहल के रूप में राजस्थान भर के महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ज्ञानदूत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है।
गोविंदगढ़ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता टण्डन ने बताया कि ज्ञानदूत कार्यक्रम के अनुसार ग्रीष्मावकाश में महाविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों की लाइव क्लासेज शुरू करने की योजना आरम्भ की गई है। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए सभी विद्यार्थियों को एक ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसका लिंक महाविद्यालय के वाट्सएप ग्रुप में भेज दिया गया है, साथ ही विद्यार्थी महाविद्यालय के शिक्षकों से संपर्क करके फॉर्म का लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
ज्ञानदूत कार्यक्रम के माध्यम से राज्य भर के श्रेष्ठ शिक्षक विद्यार्थियों को लाइव व्याख्यान देकर लाभान्वित करेंगे और विद्यार्थी अपने घर पर बैठे बैठे अपने विषय का अध्ययन कर सकेंगे। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने का आह्वान किया है।