गार्गी पुरूस्कार में हलैना व भुसावर इलाके का रहा दबदबा, हलैना की 21 बालिकाएं सम्मानित
विद्या की देवी मां शारदा की पूजा-अर्चना कर बसन्त पंच मनाया
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) उपखण्ड भुसावर एवं वैर सहित उप-तहसील हलैना के कस्वा व गांव में कोविड बचाव की गाइडलाईन की पालना करते हुए विद्या की देवी मां शारदा की पूजा-अर्चना कर बसन्त पंचमी का पर्व मनाया और कई स्थान पर मेधावी बालक-बालिकाओं का सम्मान हुआ,वही शिक्षा विभाग एवं बालिका शिक्षा फाडन्डेशन ने गार्गी व प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत राजकीय व मान्यता प्राप्त माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूल की कक्षा-10 वीं और 12 वीं की साल 2021 में माध्यमिक शिक्षा बोड अजमेर परीक्षा में 75 प्रतिशत से अंक प्राप्तकर्ता 599 छात्राओं को गार्गी पुरूस्कार एवं प्रोत्साहन पुरूस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किए। जिसमें हलैना एवं भुसावर इलाका का दबदबा रहा। लुपिन फाउन्डेशन एवं पी.डी.कन्या काॅलेज की ओर से कस्वा वैर स्थित पीडी कन्या काॅलेज पर बसन्त पंचमी पर्व डाॅ.पवन धाकड एवं लुपिन के शिवसिंह धाकड के मुख्य आतिथ्य एवं लुपिन के विष्णु मित्तल की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर काॅलेज की छात्रा लक्ष्मी धाकड, भारती धाकड, सुमन,प्रीति,अंजू कुमारी, भानू धाकड, फूलवती धाकड, मनीषा कुमारी आदि का सम्मान किया गया। हलैना पायल चैधरी, वर्षा मीणा, सलौनी चैधरी आदि का भी सम्मान किया गया।