निरक्षता समाज का कलंक-उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव, 599 छात्राएं गार्गी पुरूस्कार से सम्मानित

Feb 17, 2021 - 00:44
 0
निरक्षता समाज का कलंक-उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव, 599 छात्राएं गार्गी पुरूस्कार से सम्मानित

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी)  शिक्षा विभाग एवं बालिका शिक्षा फाडन्डेशन की ओर से गार्गी व प्रोत्साहन कार्यक्रम-2021 तथा बसन्त पंचमी महोत्सव-2021 के तहत मंगलवार को कस्वा वैर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पर मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी वैर-भुसावर अधीन राजकीय व मान्यता प्राप्त माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूल की कक्षा-10 वीं और 12 वीं की साल 2021 में माध्यमिक शिक्षा बोड अजमेर परीक्षा में 75 प्रतिशत से अंक प्राप्तकर्ता छात्राओं को गार्गी पुरूस्कार एवं प्रोत्साहन पुरूस्कार व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका वैर के पालिकाध्यक्ष विष्णु कुमार महावर की अध्यक्षता में हुआ,विशिष्ठ अतिथि भुसावर-वैर उपखण्ड के एसडीएम मुनिदेव यादव,पंचायत समिति वैर-भुसावर के विकास अधिकारी सुरेशचन्द बागोरिया, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीणा,अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश गर्ग व सस्था प्रधान पुष्पेन्द्रसिंह रहे। राज्यमंत्री जाटव ने कहा कि निरक्षता समाज एवं देश को कलंकित करती है और समाज में अनेक प्रकार की कुरूतियां जन्म लेती है, देश व समाज में व्यात निरक्षता रूपी कलंक को मिटाया जाए और शिक्षा को बढावा दिया जाए। जहां शिक्षा है, वहां विकास व उत्थान संभव है। उन्होने कहा कि नारी शिक्षा को बढावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने बालिका शिक्षा फाउन्डेशन का गठन किया, जिससे शिक्षा के प्रति नारी जागरूक हो सके। उक्त फाउन्डेशन के द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोड अजमेर की कक्षा 10वी एवं 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर्ता छात्राओं को गार्गी व प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किए जाते है,जिन्हे 6 हजार की नगदी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम प्रभारी एवं राउमावि वैर के संस्था प्रधान पुष्पेन्द्रसिंह व प्रचार-प्रसार प्रभारी मनीष मित्तल ने बताया कि वैर एव भुसावर उपखण्ड का संयुक्त गार्गी पुरूस्कार एवं प्रोत्साहन पुरूस्कार व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ,जिसमें माशिबो अजमेर की साल 2021 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कता 599 छात्राएं सम्मानित हुई,जिनमे कक्षा 10 वीं की 266, कक्षा 12 वीं कला वर्ग की 270 तथा कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग की 63 छात्राएं समानित हुई। उन्होने बताया कि वैर-भुसावर उपखण्ड की प्रथम पाचं स्थान प्राप्तकर्ता कक्षा-10 वीं में क्रमश भुसावर निवासी नीशा चैधरी,वैर की मुस्कान कुमारी,भुसावर की लिपी कुमारी,बल्लभगढ की ववीता व इटामडा की मौना धाकड,कक्षा-12 वीं विज्ञान वर्ग में भुसावर की शिवानी सिंघल,वन्दना कुमारी,बवलेश कुमारी,भावना,तमन्ना,ववीता,वैर की तनीषा,कला वर्ग में जहानपुर की मनीषा,सैन्दली की रविना मीणा, भुसावर की सोना कुमारी,सलेमपुर की कोमल व पूनम,जहानपंरु की वीना रही,जिन्हे राज्यमंत्री जाटव ने प्रमाण पत्र प्रदान किए और शेष बालिकाओं को शिक्षा विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिको के साथ से प्रदान कराएं। कार्यक्रम में संस्था प्रधान पुष्पेन्द्रसिंह ने बताया कि स्कूल में लम्बे समय से पद गुरूजी के कई पद रिक्त होने के बाद भी कक्षा 10 व 12 वीं सहित कक्षा 8 वीं की बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहता है। स्कूल का कायकल्प कराने में लुपिन फाउन्डेशन के सीताराम गुप्ता,कस्वा के भामाशाह, स्कूल के गुरूजी एवं अन्य दानवीरों को सहयोग सरानीय रहा। कार्यक्रम में नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन मंजू मुकेश सैनी,ऋृषि वदनपुरा, लुपिन के शिवसिंह धाकड, विष्णु मित्तल, पथैना के सरपचं प्रनिनिधी बृजेश कुमार,मानसिंह सैनी पूर्व पार्षद,पाली के सरपचं प्रतिनिधी प्रेमसिंह उर्फ नेहना, जयप्रकाश गुप्ता, मनीष मित्तल, महेशचन्द आदि ने राज्यमंत्री जाटव का स्वागत तथा गार्गी पुरूस्कार प्राप्तकर्ता छात्राओं का सम्मान किया।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................