आपस में झगडा फसाद करते आधा दर्जन गिरफ्तार
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना 21 जनवरी। श्रीकैलादेवी-झीलकावाडा मंदिर परिसर में पुलिस चैकी के पास आपस में झगडा फसाद करते आधा दर्जन लोगो को पुलिस ने शान्तिभंग के आरोप में विभिन्न धाराओ के तहत गिरफतार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा से कई श्रद्वालु यहां के श्रीकैलादेवी-झीलकावाडा मंदिर में पूजा अनुष्ठान करने आऐ थे जो मंदिर प्रांगण की एक धर्मशाला में रूके हुऐ थे। बीति रात्रि को इन लोगो में आपस में किसी बात को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि वहां हंगामा मच गया। जिसकी सूचना पुलिस चैकी पर दी गई। किन्तु वहां पुलिस चैकी प्रभारी नदारत थे। श्रद्वालुओ में आपस में हंगामा बढता देख मौके पर दो पुलिस कर्मी पहुंचे। तो इनसे भी झगडा कर रहे लोग उलझ गऐ। तब सूचना पाकर बयाना पुलिस कोतवाली से पुलिस टीम पहुंची और हंगामा कर रहे आधा दर्जन लोगो को पकडने में सफल हो गऐ। जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गऐ। पुलिस कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकडे गऐ आधा दर्जन आरोपी आगरा (उत्तर प्रदेश) के पुलिस थाना शाहगंज निवासी भगतसिहं धाकड, तथा नाई की मण्डी आगरा निवासी मुकेश धाकड व निशान्त धाकड, देवानन्द धाकड एवं करौली जिले के हिण्डौनसिटी निवासी रवि धाकड बताए है।