कोरोना से मुक्ति के लिए विश्व हिंदू परिषद की मुहिम हर घर पर हनुमान चालीसा का पाठ
संकट की घड़ी में संकटमोचन की करे आराधना:-केशव राम धाकड़
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) देश प्रदेश में चल रही कोरोना महामारी को लेकर आज संपूर्ण हिंदू राष्ट्र चिंतित बना हुआ है। और राजस्थान प्रदेश के अंदर अलवर भी कोरोना मैं अपनी पहचान बनाए हुए हैं। प्रदेश में अलवर का तीसरा नंबर आ रहा है। ऐसे में इस महामारी इस संकट की घड़ी से जुझते हुए देश प्रदेश में इस संकट की घड़ी से मुक्ति के लिए इस कोरोना महा मारी के खात्मे के लिए। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा गांव गांव ढाणी ढाणी हर घर हनुमान चालीसा का पाठ कराने की मुहिम चलाए हुए हैं। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कोविड-19 संक्रमण के चलते तेजी से बढ़ रही कोरोना जैसी घातक बीमारी जो पूरे देश में फैल रही है।
हर रोज बढ़ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इन्हीं सब की सलामती वे देश में कोरोना संक्रमण जल्द से जल्द खात्मे के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान चालीसा का विधि विधान से नियमित पाठ किया जा रहा है ।लोगों को मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील करते हुए फोन के माध्यम से व्यक्तिगत मिलकर के दिन-रात इस मुहिम को हर घर तक पहुंचा रहे हैं ,और बता रहे संकट की घड़ी में संकट मोचन को ही याद किया जाए उनकी चालीसा का पाठ हमारे शास्त्र के बताए अनुसार कि संकट की हर घड़ी में हमें संकटों से निजात दिलाते हैं हमारे वीर बजरंगबली और हमें उनका दिन रात पाठ करना चाहिए ऐसे में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में हर गांव ढाणी ढाणी हर घर में अब कोरोना की महामारी मैं लॉकडाउन के समय में पूरा परिवार अब अपने अपने घरों में ही हनुमान जी महाराज की प्रतिमा को लगाकर के सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए प्रतिदिन संपूर्ण परिवार के द्वारा सामूहिक चालीसा का पाठ तो कहीं सुंदरकांड का पाठ कहीं रामायण का पाठ हर हिंदू परिवार कर रहा है । और उन्हें विश्वास है अपने इष्ट पर कि हमें कोरोना से मुक्ति हमारे वीर हनुमान ही दिला पाएंगे। ऐसे अपने आस्था और विचारों को लेकर के नित्य प्रतिदिन संकटमोचन की आराधना में लगे हैं लक्ष्मणगढ़ कस्बे में भी ओमप्रकाश खुटेटा, भानु गुप्ता, ईश्वर नकड़ा, हेमंत खारवाल, प्रमोद जैन, गिर्राज प्रसाद सोलंकी, कैलाश शर्मा, भानु खुटेटा, विशाल खुटेटा, जय किशन जावली, चंद्र प्रकाश गुप्ता सहित आदर्श विद्या मंदिर परिवार, सहित क्षेत्र के संत महात्मा भी इस मुहिम को दिन प्रतिदिन बढ़ाने में लगे हैं और यह मुहिम हनुमान जयंती से लगातार जारी है और जब तक कोरोना का खात्मा नहीं हो जाए,तब तक हर हिंदू परिवार हनुमान चालीसा का पाठ मंदिरों में नहीं अब घरों में जारी रहेगा। इससे परिवार में विखंडन नहीं होगा परिवार में एकता प्यार प्रेम बढ़ेगा रोगों से मुक्ति मिलेगी हनुमान चालीसा के पाठ में भी आता है "ना सो रोग हरे सब पीरा".…..