अकबरपुर में पैंथर बढा आतंक, ग्रामीणों में बना भय का माहौल
अकबरपुर (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) अकबरपुर कस्बे में कई दिनों से पैंथर के आतंक के चलते ग्रामीण भयभीत हो रहे हैं, जिसमें ग्रामीणों ने आज वन विभाग को सूचना देने पर सरिस्का की अकबरपुर रेंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पैंथर द्वारा शिकार किए गए घटनास्थल का जायजा लिया और वही लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहां गया । जहां वन्यजीव पैंथर सरिस्का जंगल से करीब सात-आठ दिनों से अकबरपुर कस्बे में आकर लोगों की मवेशियों पर हमला कर शिकार कर लेता है । जिसमें आसपास क्षेत्र में ही अभी भी पैंथर इधर-उधर मंडरा रहा है । जिसके कारण ग्रामीण डरे हुए हैं l जहां सरिस्का वन विभाग को पैंथर पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने अनुरोध किया है । ग्रामीण गिर्राज मीणा ने बताया कि अकबरपुर कस्बे में काफी दिनों से बघेरा कस्बे के आसपास ही मंडराता रहता है जिसमें वन्यजीव पैंथर की दहशत से लोग डरे हुए हैं जिसमें वह आए दिन शिकार कर घटना को अंजाम दे रहा है । वन विभाग को सूचना देने पर आज अकबरपुर रेंज कार्यालय से टीम ने मौके पर आकर घटनास्थल का जायजा लिया है और पैंथर को पकड़वाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
बाइट गिर्राज मीणा