हरीश पायला को मिला कोरोना सेनानी सम्मान
वैश्विक महामारी के दौर में सर्वश्रेष्ठ प्रयास, सेवाओं और कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करना, लोगों को अनुशासन से रहने की अपील करना, बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाना आदि कार्य गांधीवादी हरीश पायला द्वारा किए गए है
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर/थानागाजी । समीपवर्ती भूरियावास गांव निवासी गांधीवादी हरीश पायला को भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन ने कोरोना सेनानी सम्मान से सम्मानित किया। फाउंडेशन के महासचिव डॉ.सन्देश यादव ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के दौर में सर्वश्रेष्ठ प्रयास, सेवाओं और कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करना, लोगों को अनुशासन से रहने की अपील करना, बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाना ओर हर गरीब जरूरतमंद का सहयोग कर मानवता के हित में सराहनीय कार्य करने के लिए पायला को अनेक सामाजिक संस्थाओं से सम्मान मिला। यह सम्मान भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को भी दिया गया। पायला के सर्वश्रेष्ठ कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया।
नारायणपुर से सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट