हर्षोल्लास के साथ मनाया बाल गोपाल जी भगवान की मूर्ति का नवा स्थापना दिवस
सकट (राजगढ़, अलवर, राजस्थान) सकट कस्बे में स्थित श्री सीताराम जी महाराज मंदिर में मंगलवार रात्रि को मंदिर में विराजित बाल गोपाल भगवान की मूर्ति का नवा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के पुजारी मोतीलाल लाटा ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ कलाकारों द्वारा गणेश वंदना गाकर किया गया। इसी कड़ी में बांदीकुई के गायक कलाकार तेजपाल चौधरी आभानेरी के कलाकार कृष्णकांत वह बांदीकुई के कलाकार महेश भारती ने सीताराम जी का भजन कृष्ण सुदामा जी के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतिया देने के साथ ही उन्होंने हनुमान जी शिव जी खाटू श्याम जी आदि देवी-देवताओं के भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाई व् नृत्य किया। इस मौके पर मंदिर में विराजित भगवान सीताराम जी व बालगोपाल भगवान की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। भजन संध्या का समापन आरती के साथ प्रातः 4:00 बजे किया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर हरिशंकर शर्मा गोपाल प्रसाद लाटा हरिओम लाटा दयाशंकर लाटा गोरी शंकर लाटा मधुसूदन पांचाल शिव प्रसाद सोनी बाबूलाल चौबे हरिशंकर जैमन रामकेश मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट