जयपुर में 25 मार्च को होने वाली जनचेतना मार्च को लेकर विशेष बैठक आयोजित कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख हुए सम्मिलित
ब्रज के लोकगीतों, होरी, पद गान एवं ब्रज संस्कृति के रंगों से सुसज्जित होगा जनचेतना मार्च
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) जयपुर में ब्रज पर्वत एवं पर्यावरण समिति के आगामी 25 मार्च को होने वाले जनचेतना मार्च को लेकर शुक्रवार को विशेष बैठक आहूत की गई जिसमें समाज के कई विशिष्ट लोगों ने भाग लिया । बैठक में 25 मार्च को जयपुर में शहीद स्मारक से सिविल लाइन्स तक होने वाले जनचेतना मार्च के स्वरूप और व्यवस्थाओं को लेकर संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गई । उल्लेखनीय है कि ब्रज के परम आराध्य गोवर्धन पर्वत की श्रंखला में स्थित आदिबद्री कनकाचल पर्वत पर हो रहे विनाशकारी खनन के विरुद्ध विगत 63 दिनों से डीग तहसील के गांव पसोपा में साधु संतों व ग्राम वासियों का धरना जारी है। बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक गोपी गुर्जर ने बताया कि आदिबद्री पर्वत वही पर्वत है जहां भगवान श्री कृष्ण ने चारों धाम प्रकट किए व यही नहीं वहां पर साक्षात रुप से हरिद्वार, गंधमादन पर्वत, हिरनखोई, लक्ष्मण झूला निर्णय आदि कई दिव्य तीर्थों के दर्शन भी होते हैं । इससे बड़ा दुर्भाग्य का विषय और क्या हो सकता है कि हमारी भारतीयता के प्रतीक इन प्राचीन धरोहरो पर कुठाराघात करते हुए हमारे इन प्राचीनतम अध्यात्मिक व धार्मिक चिन्हों को निर्ममता के साथ खनन कर नष्ट किया जा रहा है । सलाहकार व समाजसेवी चंद्रशेखर खूंटेटा ने कहा की विगत 63 दिनों से ग्राम पसोपा में साधु-संत व ब्रजवासी निरंतर ब्रज के पर्वतों की रक्षा के लिए एवं वहां के पर्यावरण व पौराणिक सम्पदा के संरक्षण के लिए सरकार से अपील कर रहे है लेकिन यह समझ के परे है की साधु संतों की एक बहुप्रतिक्षित व अत्यंत संवैधानिक मांग को लेकर सरकार अभी भी उदासीन है । वही संरक्षण समिति के संरक्षक राधा कांत शास्त्री ने कहा के ब्रज के पर्वत आदिबद्री व कनकाचल पर हो रहे विनाश के संदर्भ में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए व संगठित करने के लिए साथ ही राज्य सरकार का ध्यान इस अत्यंत संवेदनशील मुद्दे पर आकर्षित करने के लिए आगामी 25 मार्च को जन चेतना मार्च का आयोजन किया जावेगा। जिसमें ब्रज क्षेत्र से सैकड़ों साधु संत, ब्रजवासीयों के अलावा जयपुर के वैष्णवगण, कृष्ण भक्त व समाज के प्रबुद्ध लोग सम्मिलित होंगे । जनचेतना मार्च के माध्यम से हम सरकार को अपील करेंगे कि ब्रज गोवर्धन गिरिराज का ही स्वरूप है। परम आराध्य आदिबद्री पर्वत व कनकाचल को अविलंब खनन मुक्त कर संरक्षित वन क्षेत्र घोषित किया जाए। ताकि ब्रज के पर्यावरण और आम जनमानस के जीवन की, वहां के पौराणिक चिन्हों की व प्राकृतिक संपदा की रक्षा हो सके । यहां यह भी बताना जरूरी होगा की साधु संतों ने 10 अप्रैल तक सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा करने की बात कही है इसके पश्चात एक विशाल महापड़ाव भरतपुर में डाला जाएगा जिसमें देश भर से कई संगठनों के लोग कृष्णभक्त, साधु-संत किसान और सभी जातियों के लोग इकट्ठे होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे । वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर इस विषय पर अविलम्ब कार्यवाही करवाने की मांग करेंगे । साथ कांग्रेस नेता संगीता गर्ग ने भी इस अंत्यन्त महवपूर्ण व पर्यावरण से जुड़े मुद्दे को प्रदेश नेतृत्व के समक्ष गंभीरतापूर्वक रखने और उक्त पर्वतों को खनन मुक्त करवाने का विश्वास दिलाया । इस अवसर पर जयपुर के कई सगंठनों के प्रमुख उपस्थित थे। जिनमे अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री बच्चूसिंह बैंसला, पर्यावरणविद के. एन सिंह, परमार्थ समिति के अध्यक्ष आर.के. अग्रवाल, अखिल भारतीय वैष्णव सेवा समिति के संयोजक बाल गोपाल, महासचिव सत्यनारायण, समाजसेवी डॉ एस. एन. शर्मा जी, कथा प्रवक्ता घनशयाम जादौन, समाजसेवी राकेश गोयल, माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ संयोजक शिवकुमार राठी आदि लोग शामिल थे।
हिन्दू मुस्लिम समाज के लोग मिलकर कर रहे है आगामी महापड़ाव की तैयारियां, 25 मार्च को जयपुर में जनचेतना मार्च में सम्मिलित होंगे सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग
ड़ीग के गांव पसोपा में आदिबद्री व कनकाचल पर्वत पर हो रहे खनन के विरुद्ध जारी धरने के 63 वे दिन शुक्रवार को धरनास्थल पर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर आदिबद्री व कनकाचल पर्वत पर हो रहे खनन के खिलाफ प्रदर्शन किया व आगामी महापड़ाव को लेकर अधिक से अधिक संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भरतपुर पहुंचे इसके लिए रणनीति तैयार की । सरपंच जलाल खान ने बताया की एक तरफ तो सरकार सकारात्मक रवैया दर्शा रही है और दूसरी तरफ सरकार का ही खनन विभाग गलत तरीके से बिना पंचायत की स्वीकृति के आदिबद्री पर्वत पर नए खनन पट्टे जारी करने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग व स्थानीय प्रशासन के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा व इस संदर्भ में शीघ्र ही न्यायालय में याचिका भी दायर की जाएगी । साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई भी 25 तारीख को होने वाले जनचेतना मार्च में सम्मिलित होने के लिए जयपुर कूच करेंगे व आदिबद्री व कंकाचल पर हो रहे खनन के विरोध में सरकार से अपील करेंगे । इस अवसर पर हाजी कुंदन, हाजी कमरुद्दीन, ऊदल, रमज़ान खान आदि लोग उपस्थित थे। शुक्रवार को ब्रज के जड़खोर में महंत शिवराम दास के नेतृत्व में स्थानीय ग्राम वासियों के साथ ब्रज के पर्वतों को खनन मुक्त कराने के लिए प्रदर्शन किया गया एवं साथ ही महापड़ाव व आगामी 25 मार्च की जनचेतना रैली को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई । इस अवसर पर सैकड़ों ग्राम वासियों के अलावा ब्रजकिशोर, बृजलाल दास , कृष्णदास , रामदास गोपालकृष्ण, भूरा बाबा, ब्रजराज बाबा आदि लोग मौजूद थे ।