चिकित्सा शिविर मे जांंचा सवास्थ्य, चिरंजीवी योजना के बारे मे किया जागरूक
पाली (राजस्थान/ बरक़त खान) राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , नाडी मोहल्ला की ओर से बुधवार को अणुव्रत वाटिका मे आउट रीच कैम्प का आयोजन किया गया । चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाँ मोहम्मद जावेद ने बताया कि मौसमी बिमारीयो को लेकर बिमारी से ग्रस्त लोगो को चिकित्सकिय परामर्श के दौरान सिर दर्द, बुखार , जोडो मे दर्द , डायबिटिज , बीपी का ईलाज व परामर्श के अतिरिक्त कोरोना के बचाव व रोकथाम के उपाय के प्रति जागरूक किया गया ।। प्रभारी महोदय द्वारा लोगो को बताया गया कि तनावपूर्ण जीवन शैली व खान-पान मे अनियमितता के कारण लोग बीमारी की चपेट मे आ रहे है इसलिए समय पर लक्षणो की पहचान करना जरूरी है तथा प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित रहे लाभार्थियो का शिविर मे पंजीकरण व नजदिकी ई मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे मे जानकारी दी गई ताकि योजना से कोई वंचित न रहे । लैब टेक्निशियन यशपालसिंह द्वारा एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 से 65 साल तक के लोगो की बीपी व शुगर की जांच की गई । शिविर मे पीएचएम जितेन्द्र जोशी , मेल नर्स प्रथम जगदीश प्रसाद गौड , एएनएम जनक कुमारी, कोविड स्वास्थ्य सहायक सारिका, अनिता चौधरी मौजूद रहे ।।