भजनों को सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्वालु, भागवत कथा का हुआ समापन
अलवर जिले की रैणी तहसील क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे के नजदीक ग्राम पंचायत सालोली के बुचपुरी बास स्थित देवनारायण मंदिर पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ व भंडारा आदि किया गया उसके बाद पूजा अर्चना कर भंडारे का शुभारंभ व ओंड गांव व पैरवैणी की पार्टियों द्वारा पद दंगल का आयोजन किया गया पद दंगल में देवनारायण का नानेरा और बगड़ाबत की बात का बखान करते हुए देवनारायण भगवान की एक से एक से बढ़कर एक भजन व सूरबंदे सुनाएं जिसमें श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे। पद दंगल के शुभारंभ से पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जोहरीलाल मीणा विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच राम सिंह मीणा समाजसेवी व जामडोली सरपंच डीसी मीणा, भामाशाह कैलाश चंद मीणा ,पूर्व जिला प्रमुख रोहिताश मीणा, डोरोली सरपंच पति छज्जू राम गुर्जर, भजेड़ा सरपंच विजेंद्र मीणा, रैणी सरपंच पति शिवचरण सैदावत ,कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष रामफूल मीणा, हेमंत दीवान ,फिरोजपुर सरपंच रामकिशन मीणा, एडवोकेट शिव सहाय मीणा, का फूल माला व साफा बांधकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने बुचपुरी बॉस से खरकाला भोमिया बाबा व सत्ती माता तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण कार्य, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत, उप स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कराना ,बुचपुरी विद्युत सब ग्रिड स्टेशन पर रखें छोटे ट्रांसफार्मर को बड़े ट्रांसफार्मर में चेंज करवा कर रखना आदि मांगे क्षेत्रीय विधायक के सामने की गई। इस पर क्षेत्रीय विधायक ने उन्हें आश्वासन देते हुए कार्य करवाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर मुनिराम बाबा, जयराम बाबा, नागराज शर्मा, रामलाल बाबा, रघुनाथ, रामऋशी, गिलाराम, हरशी, ओमी, हरिओम, सीब्बी, शिवकेश, महेश, अजेश, जगराम, रामदास, रामकेश, रामहरी, भगवान सहाय, जगदीश बाबा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट:- महेश मीणा