विधायक सांखला ने 1 करोड़ 80 लाख से चोटियास से बाजुन्दा बनने वाली नवीन सड़क का किया शुभारंभ
आमेसर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी) क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जब्बर सिंह सांखला एवं महंत रामनाथ के सानिध्य में चोटियास से बाजुन्दा वाया केरपुरा नवीन डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया।
विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया की कि उक्त सड़क विधानसभा बजट घोषणा 2021 के अनुसार विधायक अनुशंसा से विधानसभा क्षेत्र आसींद हुरडा में 5 करोड़ की सड़कें स्वीकृत हुई जिसमें यह सड़क भी सम्मिलित है। उक्त सड़क 4 किमी की बनेगी जो दो ग्राम पंचायतों को जोड़ेगी। उक्त सड़क 1 करोड़ 80 लाख की लागत से निर्मित होगी। सड़क बनने से हजारों व्यक्तियों एवं आसपास के ग्राम वासियों को इसका लाभ मिलेगा तथा रोजगार के साधन बढ़ेंगे। पंचायत समिति सदस्य अमित सेन परासोली ने आए हुए सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि निम्बाराम गुर्जर,उप-सरपंच नंदासिंह रावत,गोपाल सिंह, सुखदेव रेगर, महेश सुथार, जगदीश वैष्णव, सुखदेव सुथार, तेजराज भील, दीपचंद लोहार, कैलाश गुर्जर, जगदीश गर्ग,गोकल गुर्जर, गोपाल भील, कैलाश वैष्णव, शंकर भील,मिठ्ठु सिंह बालु भील व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।