कोई भी अच्छा कार्य करने के बाद दिल को मिलता है एक सुकून - निरंजन यादव
मॉर्निंग वॉक टाइम में किया हेज़ कटिंग का कार्य
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कुछ लोग सामाजिक सरोकार के कार्य ही करने में अपना जीवन लगा देते हैं। जब तक तन में जान हे जन हित के कार्य करते रहेंगे। वो चाहे व्यक्तिगत रूप से करें,सामूहिक रूप से करें या चाहे किसी संगठन के स्तर पर करें बहरोड़ शहर के बीचों बीच बने स्टेडियम में सुबह सुबह मार्निंग वॉक ओर जिम्नास्टिक के साथ योगा करने के लिए आने वाले शहर वासियों को आजकल पड़ रही तेज ठंड में यहां लगाए गए हेज़ के पोधौ के अधिक बड़े होने से परेशानी हो रही थी। जिसके कारण इन पोधो के पास से गुजरने वाले लोग इन पर जमी ओस से भीग जाते हैं।
बड़े बड़े हेज के पोधे स्टेडियम की सुंदरता को तो बट्टा लगा ही रहे थे साथ ही वाकिंग वालों को भीगोते भी थे
नगरवासियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी अपने समाज सेवी कार्यों से लोगों की समस्याओं के निदान के प्रयास में अग्रणी रहे समाज सेवी संगठन निपटारा रूरल डेवलपमेंट एसोसिएशन के सदस्यों की तरफ से रविवार को सुबह मॉर्निंग वॉक टाइम में स्टेडियम में बड़े हो चुके हेज़ पोधो की कटिंग करने का कार्य शुरू किया गया।
बता दें संगठन के सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे दो दिवसीय हेज़ कटिंग कार्यक्रम की नगरवासियों ने दिल से प्रशंसा की ओर संगठन के सदस्यों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर निरंजन लाल यादव सहित प्रवीण यादव व मुकेश गुर्जर,रवि बसवाल,ऋषि शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी सहयोग किया