राजपूत समाज ने स्व.युवरानी महेन्द्र कुमारी की मनाई जयंती
सभी ने रखा दो मिनट का मौन, विचार गोष्ठी का आयोजन
अलवर (राजस्थान/ दिनेश लेखी) अलवर शनिवार को स्वर्गीय युवरानी महेंद्र कुमारी की जयंती राजपूत समाज द्वारा मनाई गई अलवर में प्रात 10:00 बजे सागर ऊपर स्वर्गीय युवरानी की छतरी पर जाकर माला व पुष्प अर्पित कर सादर कोटि-कोटि नमन किया और विचार गोष्ठी कर दो मिनट का मौन रख रखा इसके बाद फल वितरण कार्यक्रम किया गया विचार गोष्ठी में डाँ गिरवर सिंह नरूका पूर्व किलेदार गोविंदगढ़ अलवर एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जयपुर ने कहां की अलवर जिले की पूर्व प्रथम महिला सांसद एवं अलवर रियासत की महारानी महेंद्र कुमारी सादगी से भरी थी उन्हें अपने जीवन में जीव जंतुओं से बहुत अधिक प्यार था वह शेरनी को अपने हाथों से खाना खिलाया करती थी एक रोज खाना खिला रही थी तो शेरनी का एक दांत उनके हाथ में लग गया
उन्होंने शेरनी के थप्पड़ मार दिया तो शेरनी रोने लग गई और 3 दिन तक खाना नहीं खाया और रोती रही फिर महारानी साहिबा ने बहुत मुश्किल से शेरनी को मना कर चौथे दिन खाना खिलाया निशाना लगाने में उनका कोई मुकाबला नहीं था उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर के मेडल जीते ऐसी थी अलवर की युवरानी महेंद्र कुमारी वह कहती थी राजनीति सुख भोगने का साधन नहीं है सेवा करने का माध्यम है सदैव बगैर जाती पाती देखें अमीर गरीब सभी से एक साथ बलि के गरीब से सबसे पहले मिलने का स्वभाव था उनकी अमिट छवि की याद ताजा कराती है उनकी जयंती यह कहा नरुका ने इस कार्यक्रम में डॉक्टर महिपाल सिंह चौहान पीएमओ सामान्य चिकित्सालय अलवर डॉक्टर सुनील चौहान जिन्होंने युवरानी साहब की जयंती पर स्वरूप विलास पैलेस अलवर में आई कैंप लगाया असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ पवन सिंह शेखावत आयुर्वेदाचार्य ने चिकित्सा शिविर लगाया भूप सिंह नरूका एडीओ शिक्षा विभाग अलवर कमल सिंह राठौड पूर्व एडीओ शिक्षा विभाग दशरथ सिंह शेखावत जिला अध्यक्ष पर्यटन विभाग जसवंत सिंह राठौड़ योगेंद्र सिंह नरूका डॉक्टर दीवान सिंह राजावत डॉक्टर कंवर पाल सिंह चौहान विक्रम सिंह शेखावत श्रीकांत नरुका बिजेंद्र सिंह नरूका राजेश सिंह नरूका गौरव सिंह नरूका आदि राजपूत समाज के प्रबुद्ध जन रहे मौजूद