मकराना के उप जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों राज्य सहित मकराना में स्थानीय निकायों के मार्फत ऑक्सीजन प्लांट लगाने की सौगात दी थी, जिसको लेकर आज सोमवार को ऑक्सीजन प्लांट लगाने से संबंधित जयपुर व मुंबई से अधिकारी मकराना पहुंचे और मकराना नगर परिषद कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक के बाद उप जिला चिकित्सालय मकराना में गए और वहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भूमि का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कुछ ही दिनों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्लान बना कर भेज दिया जाएगा और जल्द ही कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद मकराना के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, उप जिला चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. फेमीदा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।