पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सरपंच संघ ने सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज सरपंच संघ कामां ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन दिया। सरपंच संघ के अध्यक्ष मिसलु खांन के वताया की राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को मेवात विकास, एसएफसी ,एफएफसी आदि योजनाओं में पर्याप्त बजट उपलब्ध नही कराया गया है। एस एफ सी की वर्ष 2019-20,2020-21 की राशि आज दिनांक तक पंचायतो के खाते में प्राप्त नही हुई है। जिससे सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य भी नही हो रहे है। राज्य सरकार की उदासीनता के कारण के कारण हो रहा है ।अगर पंचायतो के खाते में बजट नही डाला गया तो कामां सरपंच सघ मजबूर होकर दिनांक 05-03-2021 को ग्राम पंचायत बैठक का पूर्ण रुप से वहिष्कार करेगा। साथ ही यदि हमारी मांगें पूरी नही हुई तो दिनांक 08-03-2021 को राजस्थान सरपंच संघ के आहवान पर विधानसभा का घेराव किया जाऐगा। ग्राम पंचायतों के बजट के अभाव में अभी तक कामा पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में प्रकाश कार्य ठप पड़े हैं और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सरपंच संघ पर आमजन में राज्य सरकार के खिलाफ भारी मात्रा में रोज नजर आ रहा है। इस मौके पर संरपच नंदो गुर्जर, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, किशोर यादव, बृजलाल , ओमप्रकाश यादव, अमरसिंह, अशोक कुमार, केसरी विलोंद , मानसिंह, पुष्पेद्र, आविद खान, अकरम खान आदि मौजूद रहे