गोविंदगढ़ कस्बे में मानवता हुई शर्मसार, सड़क पर ही हो गई महिला की डिलिवरी
डिलिवरी के बाद दिखी एम्बुलेंस की उदासीनता, 15kM पहूंचने के लिए बताया डेढ़ घंटे का समय फिर महिलाओं ने मिलकर बचाई महिला की लाज
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे के अंबेडकर कॉलोनी में आज एक दिल को हिला देने वाला मामला सामने आया जहां तैय्यब निवासी दोगड़ी अपनी गर्भवती पत्नी नाजमा को गोविंदगढ़ डॉक्टर के दिखा कर वापस अपने गांव जा रहा था लेकिन अंबेडकर कॉलोनी में उनकी पत्नी के अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया जिस पर सड़क पर ही महिला को प्रसव हो गया यह देख वहां मोहल्ले में रहने वाली महिलाएं अपने घरों से कपड़े लेकर आई और महिला के चारों ओर लगाकर सड़क पर महिला का प्रसव कराया
जब तैयब के द्वारा 108 एंबुलेंस मंगवाने के लिए फोन किया गया तो बड़ौदामेव स्थित 108 एंबुलेंस चालक ने बड़ौदामेव से गोविंदगढ़ पहुंचने में करीबन डेढ़ घंटे का समय लगना बताया जिस पर तैयब ने एंबुलेंस चालक से कहा कि महज 15 किलोमीटर की दूरी में आपको डेढ़ घंटे का समय लगता है तो आप एंबुलेंस ना लाए और इतना कहकर तैयाब सामान ढोने वाले रिक्शे में अपने पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ लेकर पहुंचा जहां लोगों को यह जानकारी मिलने पर भीड़ लग गई और प्रशासन की इस प्रकार के रवैया पर काफी आलोचना होने लगी!
गौरतलब है कि गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं है और यहां लक्ष्मणगढ़ और बड़ौदामेव से ही एंबुलेंस आती हैं जो कि कभी समय पर नहीं पहुंच पाती है