भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर के लिए समर्पण निधि देने में किन्नर समाज सहित आमजन आया सामने
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए समर्पण निधि देने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है जहां किन्नर समाज अल्पसंख्यक मुस्लिम जैन सहित सभी समाज वर्गों के लोग समर्पण विधि देने में आगे आकर पुण्य कमा रहे हैं भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति महुआ के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि रामभक्तों की टोली रामदूत बनकर महुआ कस्बे के जवाहर कॉलोनी में पुष्कर अग्रवाल के घर पर पहुंची तो उनके 10 वर्षीय पौत्र विवेक अग्रवाल ने भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण हेतु अपनी गोलक फोड़कर वर्ष भर की बचत को समर्पित करने का मन बनाया उनके परिवार जन बालक की भावना देखकर बहुत खुश हुए बच्चे के घर वालों ने बालक की बचत को ₹1100 रूपए भाव पूर्ण श्रद्धा के साथ राम जी के भव्य मन्दिर के लिए समर्पित करवाया ।इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधी समर्पण समिति महवा के रामदूत दामो साहू, हेमेंद्र तिवाड़ी, गिरधारी, उदयभान, दिनेश अग्रवाल, गोविंद, धर्मवीर सहित बालक का पूरा परिवार बालक का भगवान श्री राम जी के प्रति समर्पण भाव देखकर भावविभोर हो गया निधी समर्पण लेने पहुंचे सभी राम सेवकों ने छोटे से रामभक्त बालक के उज्जवल भविष्य हेतु शुभाशीष दिया।जब रामदूत निधी समर्पण हेतु आगे बढ़े तो किन्नर समाज की रेखा बाई किन्नर एवम् सोनम बाई किन्नर ने ₹5100 समर्पित किए एवम् भगवान के भव्य धाम में किन्नर समाज का योगदान घर बैठे ही रामदूत के माध्यम से अयोध्या पहुंचने पर खुशी प्रकट की।रामगढ़ रोड स्थित जवाहर कॉलोनी में किशन स्वरूप दाऊदयाल एवम् राजेश बर्तन वालों के परिवारों ने राम टोली का पुष्प वर्षा एवम् तिलक लगाकर स्वागत किया गया। महवा एवम् आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से आमजन रामभक्त निधी समर्पण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं एवम् जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु अपना योगदान भेजकर अपने आपको सौभाग्यशाली एवम् धन्य अनुभव कर रहे हैं ।