पुलिस कर रही अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही: हथियार बंद बदमाशो ने भोला पहलवान पर की फायारिग
स्कूटी लेकर दो फरार एक गिरफ्तार
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी पुलिस की अवैध खनन रोकथाम कार्रवाही के दौरान पुलिस को देख शनिवार रात्रि को चोरी की बाइक पर सवार तीन हथियार बंद बदमाशो ने राहगीर पर फायरिंग कर स्कूट छीन कर दो भाग जाने मे सफल हो गए।घेरां बंदी कर राहागीर के सहयोग से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाही करते हुए बदमाश से कडी पूछताछ के बाद उसकी निशाह देही पर बदमशो के ठिकाने से स्कूटी को बरामद कर तीनो बदमाशो के खिलाफ राहगीर पर जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज कर अन्य बदमाशो की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के जिला पुलिस अधिक्षक श्याम सिह के आदेशानुसार सीई शिवलहरी मीणा के निर्देशानुसार पहाडी थाने के एस.आई पृथ्वी सिह खटाना ने मय पुलिस जाप्ते के पहाडी से कठोल जाने वाले मार्ग पर नाके बंदी कर अवेध खनन एंव ऑवरलोडिग वाहनो की चैकिग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने अवेध खनन के ऑवरलोडिंग से भरे चार टै्रक्टरो को जप्त कर लिया था। अचानक कठोल की तरफ से तीन बदमाश बिना नम्बरी चोरी की अपाची बाइक पर सवार होकर पहाडी की ओर आ रहे थे। पुलिस को बाबर्दी देख बदमशो ने बाइक को वापस मोड कर भागने का प्रयास किया। लेकिन वाइक फिसल जाने से तीनो बाइक छोडकर कस्बे की तरफ भागने लगे। सामने से पहाडी निवासी राजेश उर्फ भोला पहलवान अपनी स्कूटी पर आ रहे थे। बदमाशो ने उस पर फायरिग कर दी जिसे भोला बाल बाल बच गया। उसकी स्कूटी छीनकर दो बदमाश भाग जाने मे सफल हो गए। पुलिस ने तीसरे बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी इस दौरान पहलवान व अन्य लोग भी मौके पर पहुच गए। पुलिस ने अकरम पुत्र जमील उम्र 25 साल जाति मेव निवासी झान्डा थाना उटावड जिला पलवल हाल निवासी विक्टी थाना पुन्हाना जिला नूहॅ मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। ओर उससे कडी पूछताछ शुरू कर दी।
रात्रि में ही दो बदमाशो का पीछा करते हुए गिरफ्तार बदमाश की निशाह देही पर स्कूटी का बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ के अनुसार दिलसाद पुत्र शम्मू जाति मेव निवासी जुरहरी थाना जुरहरा तथा आजाद पुत्र दीना जाति मेव निवासी विक्टी थाना पुन्हाना जिला नूहॅ मेवात के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज कर दोनो बदमाशो की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तार बदमाश ने मोटरसाईकिल अपाची रंग सफेद को जयपुर से चोरी करके लाना बताया ।जो क्षेत्र मे किसी बडी बारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे थे। पुलिस की सर्तकता से बडी वारदात का टाला जा सका है। बताया गया है बदमाश गत वर्ष कामां क्षेत्र मे मूर्ति चोरी केमामले मे संलिप्ता होने की जानकारी मिल रहे है इनसे अनेक वारदात खुलने की सम्भावना बताई गई है।
पृथ्वी सिह खटाना (एसआई थाना पहाडी) का कहना है कि एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बताऐ ठिकाने से स्कूटी का बरामद कर भोला पहलवान पर जानलेवा हमला करने सहित विभन्न धारो में मामला दर्ज कर अन्य बदमाशो क सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। खनन सामग्री से भरे ऑवरलोडिग चार ट्रेक्टर ट्राली को जप्त किया गया है।