विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी -विश्वेंद्र सिंह

Oct 12, 2020 - 20:13
 0
विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी -विश्वेंद्र सिंह

भरतपुर,राजस्थान 
डीग  (12 अक्टूबर)  डीग - कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह सोमवार को डीग पहुँचे जहाँ उन्होंने ने नगर रोड स्थित नवनिर्मित उपखंड अधिकारी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया । इस दौरान विधायक विश्वेंद्र सिंह ने जनसुनवाई भी की जिसमें संबंधित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । जन सुनवाई के दौरान शहरी और ग्रामीण लोगों ने चंबल परियोजना सहित पालिका से संबंधित अनेकों समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं जिसमें विधायक विश्वेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के  निर्देश दिए । इस मौके पर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मंत्री पद तो आते जाते रहते हैं ये कोई बड़ी बात नहीं लेकिन जनता के कार्य और सेवा में कोई कमी नहीं आएगीलेकिन इसके लिए आप लोगो का सहयोग जरूरी है ।

उन्होंने लोगों से दो टूक शब्दों में कहा किया तो मुझसे आप विकास के बड़े-बड़े काम करवा लो या फिर मुझे अपने निजी छोटे-छोटे व्यक्ति या टेलीफोन कराने के काम में उल झाए रखो। इस अवसर पर विधायक विशवेंद्र सिंह ने उपखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण  भी किया । इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान विशवेंद्र सिंह ने लोगों द्वारा बिना मास्क और सोसियल डिस्टेंडिंग की अवहेलना करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोरोना से पूरा देश प्रभावित है इससे बचने का एक ही उपाय है कि जब जनता सरकार की एडवाईजरी का पूर्ण ईमानदारी व सुदृढ़ तरीके से पालन करें । इस मौके पर एसडीएम हेमंत कुमार ,ईओ मनीष शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मेवाराम, पटवारी लता खंडेलवाल ,संगठन महामंत्री पंकज भूषण गोयल, धीरज, टीटू , मनोहर लाल शर्मा, मिट्ठू सिंह सांखला, सुरेश शर्मा, डॉ अंकित खंडेलवाल, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और लोग उपस्थित थे।

  • पदम चंद जैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow