कामां विधायक पुत्र का नाम गढाजान गांव से हटाकर तिलकपुरी गाँव की वोटर लिस्ट में जुड़वाने पर बबाल, SDM ने किया आवेदन निरस्त
भरतपुर, राजस्थान
पहाड़ी:- कामां विधायक जाहिदा खान के पुत्र साजिद के गाँव गढ़ाजान की वोटर लिस्ट से नाम कटवा कर पहाड़ी पंचायत समिति की तिलकपुरी पंचायत में नाम जुडवाने के लिए किया आवेदन ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पुत्र साजिद पुत्र जलीश खान द्वारा अपना नाम गढ़ाजान की मतदाता सूचि से कटवा दिया। जिसको साजिद द्वारा पहाड़ी पंचायत समिति की खेड़ली मन्ना ग्राम पंचायत की मतदाता सूचि में नाम जुडवाने के लिए एसडीएम के समक्ष फार्म प्रस्तुत किया था।
जिसके विरोध में उभाका निवासी अकबर खान और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उम्मर मोहम्मद गाजूका द्वारा एसडीएम को शिकायती पत्र सौपे।
अकबर खान का कहना है कि कामां विधायक जाहिदा खान का गांव गढाजान ग्राम पंचायत मुख्यालय है। कामां विधायक द्वारा जिस तरह से वोट को पहाड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में केवल पहाड़ी पंचायत समिति के प्रधान पद पर चुनाव लड़वाने के लिए मतदाता सूचि में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया जा रहा है। जिसका हम विरोध करते है ।
पहाड़ी उपखण्ड अधिकारी मनीष कुमार द्वारा शिकायती पत्रों की जांच करने के बाद कामां विधायक जाहिदा खान के पुत्र साजिद के मतदाता सूचि में नाम जुडवाने के फार्म को खारिज कर दिया।
कामां विधायक जाहिदा खान के पति जलीश खान ने बताया कि जिस पंचायत क्षेत्र में हमने नाम जुडवाने के लिए फार्म दिया गया है। उस ग्राम पंचायत की पंचायत समिति क्षेत्र की सीट महिला आई हुई है। और चुनाव का फैसला जनता करती है राजनेता नही।
क्योंकि कोई भी भारतीय नागरिक अपना नाम कटवा भी सकता है और जुडवा भी सकता है।