मदद को बढ़े हाथ, कोरोना मरीजों की सुविधाओं के लिए दो इन्वर्टर बैटरी की भेंट
एक माह का भोजन की घोषणा,
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल के चिकित्सकों की सोशल मीडिया पर की गई अपील का असर होने लगा है। दानदाता, भामाशाह आगे आकर कोरोना से पीड़ित मरीजों की सेवार्थ करने में अपना सौभाग्य समझने लगे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस कस्बे के व्यापारी व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपने माता-पिता की स्मृति में डेडिकेट कोरोना वार्ड में खराब पड़ी दो इन्वर्टर बैटरियों के स्थान पर नई बैटरी अस्पताल प्रबंधन को सौंपी। अस्पताल प्रभारी डॉ नितिन शर्मा व वरिष्ठ डॉ राजेश लालवानी की प्रेरणा से पवन अग्रवाल ने फिलहाल एक माह तक अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए दोनों समय का चाय, नाश्ता व भोजन मुहैया कराने की घोषणा की। इस मौके पर भामाशाह पवन अग्रवाल, विपिन अग्रवाल सहित अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा। फोटो कैप्शन-कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए दो इन्वर्टर बैटरी देते दानदाता।