बानसूर की सडको पर दिखी पुलिस प्रशासन की सख्ती
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) राज्य सरकार के लोकडाउन लगाने के फैसले को लेकर बानसूर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया तथा आज से थानाधिकारी अवतार सिंह ने बानसूर मे पूर्णतय लोकडाउन की पालना करवाने को लेकर खुद बानसूर की सडको पर पुलिस जाप्ते के साथ खड़े हो गये तथा आने जाने वाले वाहनो की चैंकिग की गयी तथा बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे तथा उनको मास्क पहनाए
थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि लगातार बानसूर मे कोरोना गाइडलाइन की पालना की खबर तथा बेवजह घूमने वालो की सूचना मिल रही थी लेकिन सुबह 11.00 बजे तक थानाधिकारी अवतार सिंह ने सरकार के जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पालना करवाई ओर सभी से बार बार समझाईस भी की लेकिन लोग पुलिस तथा प्रशासन की कार्यवाही को अनदेखा करते रहे जिसके चलते मजबूरन बेवजह घूमने वालो के खिलाफ कार्रवाई करनी पडी ओर कोरनटाईन सेंटर भेजा गया
वही शुक्रवार को थानाधिकारी अवतार सिंह तथा नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने बानसूर के तिराहे पर खड़े हुए ओर ज्यादा सख्ती करनी पडी जहाँ लोकपरिवहन बस चालक सख्ती के बावजूद सवारिया भर रहा था कार्यवाही करते हुए बस को सीज की गई वही बानसूर बाईपास पर एक मीट शॉप को सीज किया गया तथा जुर्माना लगाया गया लगातार थानाधिकारी अवतार सिंह की ओर से लोगो को समझाईस की गई तथा लोगो से अपील की गई कि सोमवार से लोकडाउन लगने वाला है जिसको लेकर सभी लोग अपने घरों में परिवार के साथ सुरक्षित रहे ओर कोरोना महामारी से अपना बचाव करे