कार्यवाही के नाम पर कामां पुलिस -प्रशासन का यह कैसा दोगलापन, जिसे देख लगाने लगे प्रश्न चिन्ह......
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कोविड संक्रमण की बढ़ती लहर के बीच कामाँ पुलिस प्रशासन एक बार फिर सवालो के घेरे मे
- कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए क्वारंटाइन कार्यवाही पर लगा प्रश्न चिन्ह
- पुलिस कर्मियों ने एक 14 साल के बच्चे को पकड़कर करवाया क्वारंटाइन
- काफी मिनन्तो के बाद भी नाबालिग बालक को नहीं किया गया होम क्वारेंटाईन
- जबकि कल पुलिस ने 9 लोगों को किया था समाज कल्याण विभाग के क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन
- ऊंचे रसूखात के चलते पुलिस ने शाम होते होते ही सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर से निकालकर घरों में कर दिया था होम क्वारंटाइन
- क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग बच्चे का रो रो कर बुरा हाल, परिजन परेशान
बड़ा सवाल :-
- जब रसूखात के चलते बुधवार को क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को किया जा सकता है होम क्वारंटाइन तो एक से 14 साल के नाबालिग बच्चे को क्यो नही?
- कौन सुनेगा इस नाबालिग बच्चे व परिजनों की फरियाद?