ट्विटर पर बच्चों के लिए मांगी मदद, भाजपा जिलाध्यक्ष तेली बने मददगार, घर जाकर दी 11000 रुपये की सहायता
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के सरेरी गांव में परिवार के मुखिया की वैश्विक महामारी कोरोना से मौत हो गई, जिस पर परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ, तथा भूखे मरने की नोबत आ गई, जिस पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर प्रदेश भाजपा पदाधिकारीयो ,व भीलवाड़ा जिला ध्यक्ष को टैग किया, जिस पर जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने तुरंत राशन सामग्री नकद राशि देकर इस संकट से जूझ रहे परिवार को राहत सामग्री पहुंचाई
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सरेरी गाँव निवासी मदनलाल बेरवा के स्वर्गवास होने से उनकी तीन बेटियां एवं दो बेटो के खाने के लाले पड़ गए व भूखे मरने की नौबत तक आ गई की मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का पेट पालने वाला अकेला मदन बैरवा ही था उनका कोरोना के कारण निधन हो गया था और बच्चों की मां बीमार है अब उनके घर में राशन पानी नहीं होने से भूखे मरने की नौबत आ गई थी परिवार के बच्चे गंभीर संकट में थे गांव के लक्ष्मी नारायण व्यास ने ट्विटर पर ट्वीट कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली को टेग करने पर ज्ञात हुआ कि परिवार संकट में है और भूखे मरने की नौबत आ रही है ट्विटर पर जानकारी मिलते ही बहुत ही गंभीरता से लेते हुए उसी क्षण भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सरेरी गांव मे उनके घर पहुंचे उनके साथ आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला भी पहुंचे और आवश्यक राशन सामग्री अपने हाथों से देकर एवम नकद 11000 रुपये की सहायता राशि परिवार को दी और तुरंत इस संकट की घड़ी से परिवार को राहत दिलाकर मानवता की मिसाल कायम की
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने भीलवाड़ा जिले के सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस कोरोना काल की संकट घड़ी में जिस किसी भी परिवार मे संकट आए दुख तकलीफ में हो तुरंत सहायता पहुंचा कर परिवार को राहत पहुंचाई जाए और कहा कि भाजपा संकट की घड़ी में हमेशा आमजन के साथ खड़ी है इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन मंडल अध्यक्ष भगवती लाल शर्मा कुलदीप शर्मा अजीत सिंह केसावत नरेंद्र सोनी अविनाश शर्मा साथ थे