जमीन से चार- पांच फिट उपर झूल रही हाईवोल्टेज बिजली लाईन, शिकायतो के बाद भी जिम्मेदारो की आंखे बंद
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ उपखण्ड के हमजापुर गाॅव में एक किसान के खेत में हाई वोल्टेज बिजली के तार जमीन से सिर्फ चार से पांच फीट ऊंचाई पर झूल रहे हैं। जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। खेतों से गुजर रही हाइटेंशन लाईन के ढीले तार के चलते इन दिनों कास्तकार खेत में बाह-जोत भी नहीं कर सकता है। हल जोतने के लिए ट्रेक्टर ले जाते हैं तो लाईन ट्रेक्टर को छूती है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हमजापुर निवासी कास्तकार रतनलाल शर्मा ने बताया कि खेत से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के तार सिर्फ चार से पांच फीट ऊंचाई पर है। जिसके नीचे से ट्रैक्टर भी नहीं निकल सकता। ऐसे में तारों के नीचे फसल बुआई करना ही बंद कर दिया है। निगम अधिकारियों को को तारों को ठीक करने के लिए कई बार शिकायत कर दी गई। लेकिन अभी तक तार खेतों में झूल रहे हैं। इससे हादसे ही संभावना बनी हुई है। रतनलाल ने बताया कि बाजरे, ज्वार आदि की फसल की लंबाई छह से सात फीट होती है। खेतों में तार फसलों के बीच से गुजरते हैं। इससे भी करंट के दौरान दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।