पूर्व मंत्री व भाजपा नेता जसवंत यादव ने विधायक बलजीत यादव पर लगाए भ्रष्टाचार व अवैध वसूली के आरोप
अलवर, राजस्थान
अलवर जिले के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जसवंत यादव में जमकर हमला बोला है और विधायक को लुटेरा ओर घटिया बताते हुए उसके जन्म को लेकर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि विधायक के भ्रस्टाचार की रिटायर्ड जज से जांच करवाई जाए तो निश्चित रूप से बलजीत यादव जेल जाएगा। ऐसा नही हो तो वह राजनीति से सन्यास ले सकता है।पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने कहा कि बहरोड़ विधायक इतना घटिया विधायक है की उसके जैसा घटिया विधायक संसार में कहीं नहीं मिल सकता जो गरीबों का ढाई करोड़ रुपए का आटा लॉकडाउन में जनता को बांटने के लिए लाया गया था वह खा गया है। इसके अलावा उस पर भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लग रहे हैं ।उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी 14 लाख रुपए की बिजली चोरी में पकड़ी गई है ।जबकि उसका बहनोई भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड हो चुका है ।और बहरोड में हर जगह पर विधायक बलजीत टैक्स के नाम पर वसूली की जा रही है ।विधायक के द्वारा शराब के ठेकों जमीन प्लॉट सब पर वसूली की जा रही है इसके अलावा रंगदारी भी दी जाती है। लोगों को धमकाकर उनसे पैसा वसूला जा रहा है ।उन्होंने विधायक पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा कि विधायक का जब जन्म हुआ तो उसे ऐसी घुट्टी दी गई है आप लगातार गाली गलौज करता रहता है और दुनिया का सबसे भ्रष्ट विधायक है ।उन्होंने कहा कि उन्होंने देख लिया है और अब वह भी गाली गलौच कर उनका उसी भाषा मे मुकाबला करेंगे।