हिन्दू जागरण मंच चित्तौड़ प्रान्त बैठक हुई सम्पन्न

Sep 9, 2021 - 01:59
 0
हिन्दू जागरण मंच चित्तौड़ प्रान्त बैठक हुई सम्पन्न


भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल)  प्रांत प्रचार प्रमुख सुनील बांगड़ ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच चित्तोड़ प्रान्त की प्रांतीय बैठक दिनांक 7 सितम्बर 2021 मंगलवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चितौड़गढ़ में स्थित विद्या निकेतन बालिका विद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य मार्गदर्शक राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवम संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय मुरली मनोहर  एवम चितौड़ प्रान्त महामंत्री रविकान्त का प्राप्त हुआ।बैठक में प्रान्त स्तर,विभाग स्तर एवम जिला स्तर के कुल 50 कार्यकर्ता प्रांत के विभिन्न जिलों से उपस्थित थे।प्रथम सत्र में गीत एवम भारत माता के दीप प्रज्वलन के पश्चात माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुरली मनोहर ने हिन्दू जागरण मंच के बारे में विस्तार से बताया इसके पश्चात विभिन्न विभाग एवम जिला संयोजकों ने पिछले छह माह का लेखा जोखा व्रत प्रस्तुत किया। एवम इसके पश्चात प्रांत महामंत्री रविकान्त त्रिपाठी ने प्रान्त,संभाग,विभाग एवम जिला के विभिन्न दायित्वों की घोषणा की जिसमे भीलवाड़ा से लक्ष्मण सिंह राठौड़ को प्रांत मंत्री,सुनील बांगड़ को प्रांत प्रचार प्रमुख बनाया गया और सुभाष बाहेती को विभाग संयोजक एवं हनुमान धाकड़ को शाहपुरा जिला संयोजक बनाया गया,  माननीय मुरली मनोहर ने ऐसे सभी पदाधिकारियों का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। इसके पश्चात द्वितीय सत्र में प्रांत महामंत्री रविकान्त ने आगामी संगठनात्मक कार्य योजना बताई।प्रत्येक विभाग में दिन भर के अभ्यास वर्ग लगाने की योजना बनाई गई। प्रत्येक जिला स्तर पर हिन्दू जागरण मंच के वार्षिक कार्यक्रम महाराणा प्रताप जयन्ति समारोह,अखण्ड भारत संकल्प दिवस समारोह,घर घर शक्ति पूजन एवम हिन्दू समाज का एक बड़ा धार्मिक आयोजन करने की योजना बनाई गई।इसके पश्चात समापन सत्र मे मुरली मनोहर ने संगठन के उद्देश्य कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।चित्तौड़ प्रांत कार्यकारिणी सितंबर 2021प्रांत बैठक में निम्न दायित्वों की घोषणा प्रांत महामंत्री द्वारा की गई एवम क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय मुरली मनोहर द्वारा सभी दायित्ववान पदाधिकारियों का उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

  • चित्तोड़ प्रांत प्रांत उपाध्यक्ष अजयपाल ,अजमेर
  • प्रांत महामंत्री रविकान्त ,उदयपुर
  • प्रांत मंत्री एडवोकेट भारत पालीवाल राजसमन्द
  • प्रांत मंत्री देवेंद्र सिंह  राठौड़-झालावाड़,
  • प्रांत मंत्री लक्ष्मण सिंह  राठौड़ भीलवाड़ा,
  • प्रांत संपर्क प्रमुख वीरेंद्र सिंह  खींची उदयपुर,
  • प्रान्त सह संपर्क प्रमुख अजय सिंह बूंदी,
  • प्रांत प्रचार प्रमुख सुनील बांगड़ भीलवाड़ा,
  • प्रांत कार्यालय प्रमुख रूपसिंह झालावाड़,
  • प्रांत युवा वाहीनी प्रमुख  मयूरध्वज सिंह  चौहान उदयपुर,
  • प्रांत बेटी बचाओ आयाम प्रमुख किशन सोनी उदयपुर,
  • प्रांत सह बेटी बचाओ आयाम प्रमुख सुरेन्द्र सिंह चित्तोड़ ,
  • प्रांत भूमि सुरक्षा आयाम प्रमुख किशन सिंह लोदा उदयपुर,
  • प्रांत स्वावलंबन आयाम प्रमुख  विश्वबन्धु  तिवारी ,सांवरिया  चितोड़,
  • प्रांत कोषाध्यक्ष जयशंकर राय- उदयपुर,
संभाग- प्रमुख
  • उदयपुर संभाग प्रमुख  किशन सोनी,
  • कोटा संभाग प्रमुख  सत्यनारायण श्रीवास्तव,
  • अजमेर संभाग प्रमुख प्रकाश आर्य
  • विभाग
  • उदयपुर विभाग संयोजक देवेंद्र सिंह  चूंडावत,
  • चितोड़ विभाग संयोजक  रितेश  जेन निम्बाहेड़ा,
  • राजसमन्द विभाग संयोजक  रमेश पालीवाल राजसमन्द,
  • बारां विभाग संयोजक अविनाश  बारां,
  • कोटा विभाग संयोजक  पवन सिंह ,
  • कोटा विभाग सह संयोजक राकेश  मेहरा,
  • भीलवाड़ा विभाग संयोजक सुभाष  बाहेती,
महानगर जिला
  • कोटा महानगर महामंत्री रमेश  राठौड़,
  • बांसवाड़ा जिला संयोजक  अनुराग ,
  • उदयपुर महानगर महामंत्री जयवीर सिंह चौहान (मकसा)
  • उदयपुर जिला महामंत्री  अजय  मेहता
  • रामगंज मंडी जिला संयोजक संदीप गुप्ता
  • शाहपुरा जिला संयोजक हनुमान  धाकड़,
  • राजसमन्द जिला अध्यक्ष नीलेश खत्री,
  • चित्तोड़ जिला अध्यक्ष केलाश  गुर्जर,
  • चित्तोड़ जिला महामंत्री राजकुमार  कुमावत,
  • चित्तौड़ जिला मंत्री हितेश चुतर्वेदी,
  • चित्तोड़ जिला मंत्री श्रवण सोनी,
  • सलूम्बर जिला संयोजक शंकर  भोई,
  • सलूम्बर जिला सह संयोजक दुर्गेश ,
  • निम्बाहेड़ा जिला महामंत्री बबलू  माली,
  • निम्बाहेड़ा जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह
     

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................