अलवर में हुआ टाइगर्स डे पर ऐतिहासिक कार्यक्रम - टीकाराम जूली

श्रम मंत्री ने साफा बांधकर किया राजदूतों का सरिस्का में स्वागत

Aug 1, 2021 - 00:25
 0
अलवर में हुआ टाइगर्स डे पर ऐतिहासिक कार्यक्रम - टीकाराम जूली

अलवर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ है जिससे निश्चित रूप से सरिस्का टाइगर रिजर्व व अलवर जिले के विकास को मदद मिलेगी यह कहना है राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली का जो सभी राजदूतों व राजनयिकों का सरिस्का टाइगर रिजर्व के रेस्ट हाउस में राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत कर रहे थे । मंत्री जूली ने कहा कि राजस्थान सरकार सरिस्का टाइगर रिजर्व के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है तथा नौ देशों के राजदूत व राजनयिकों का सरिस्का टाइगर रिजर्व आना पर्यटन व विकास को गति प्रदान करेगा । इससे सरिस्का को विश्व पटल पर भी पहचान मिलेगी । मंत्री ने मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गनबोल्ड व उनकी पत्नी , त्रिनिदाद और टोबैगो देश के राजदूत डॉ रोजर गोपाल , नाइजर के राजदूत एडो लीको , तंजानिया देश के उच्चायुक्त बाराका हारान लुवंडा , नॉर्थ मैसेडोनिया के कार्यवाहक राजदूत नेहत एमिनी , कोमरोस के काउंसल जनरल केएल गंजू , बुर्किना फासो देश के दूतावास के वाणिज्यिक मामलों के प्रमुख हर्वे डी कौलीबैली , दक्षिण कोरिया की सीनियर रिसर्चर जुंगवा किम व नाइजर के राजनयिक ईसा गैम्बो का साफा बांधकर व चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया । इस अवसर पर मंत्री के द्वारा खुद साफा बांधने व उनकी बेटी चंचल जूली द्वारा महिला प्रतिनिधियों के तिलक करने से विदेशी प्रतिनिधि मंडल काफी खुश नजर आए और राजस्थान की परम्पराओं की जमकर तारीफ की ।  सभी मेहमानों को स्मृति स्वरूप सरिस्का की टोपी भेंट की गई। इस अवसर पर श्रम मंत्री ने अपनी बेटी चंचल व बेटे रोहित जूली सहित विदेशी प्रतिनिधि मंडल के साथ सेल्फी भी ली ।.               
 पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने इस अवसर पर कहा कि सरिस्का विश्व पटल पर अलग पहचान है बाघो के पुनर्वास से यहां पर्यटकों की तादाद बढ़ी है तथा स्थानीय लोगों को रोजगार की सुविधा भी उपलब्ध हुई है। सरिस्का बाघ अभ्यारण ने अलवर जिले का नाम विश्व पटल पर लाने में अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री गहलोत के प्रयासों से सरिस्का हुआ आबाद श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का सपना साकार हुआ है। राजस्थान के बाघ अभ्यारण सहित अलवर के सरिस्का में बाघों की बढ़ी संख्या मुख्यमंत्री का सपना साकार करने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत की मंशा रही है कि अलवर के सरिस्का बाघ सहित प्रदेश के अन्य बाघ अभ्यारणों में भागो को संरक्षित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।इस दौरान सीताराम सैनी ,पेमाराम सैनी  राकेश बैरवा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................