लाल लंगोटा हाथ में घोटा थारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी
सकट (अलवर,राजस्थान) कस्बा स्थित बावड़ी वाले बालाजी महाराज मंदिर में गुरुवार रात्रि को बालाजी महाराज का रात्रि जागरण आयोजित हुआ। जागरण का शुभारंभ गायक कलाकार बाबूलाल चौबे व गोपाल प्रसाद पांचाल के द्वारा गणेश वंदना गाकर किया गया। इसी कड़ी में गायक कलाकार हरिशंकर जैमन व मधुसूदन पांचाल ने लाल लंगोटा हाथ में घोटा थारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी,, व देवों में देव हजारो है बजरंगबली तेरा क्या कहना भजन की प्रस्तुति देने के साथ ही उन्होंने शिव जी खाटू श्याम जी बाकी बिहारी जी माता रानी आदि देवी-देवताओं के भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाई व् नृत्य किया। श्रद्धालु गोपाल प्रसाद लाटा ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में विराजि शिव जी हनुमान जी व सीताराम जी महाराज की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। जागरण का समापन आरती के साथ प्रातः 4:00 बजे किया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर निरंजन जैमन, किशन लाल बाकड़ा , सुदामा बाकडा, राम खिलाड़ी मीणा, अवधेश जैमन, रूपकिशोर जैमन, हरिमोहन झालानी, दयाशंकर लाटा, राकेश वीरपुर, बद्री प्रसाद बैसला, रामकेश मीणा, सेडू राम सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट