सकट सीएचसी में चिकित्साकर्मियों ने लगाए 60 पौधे
सकट (अलवर,राजस्थान) कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर में सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा के नेतृत्व में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर चिकित्सा कर्मियों ने सीएचसी परिसर में छाया व फलदार 60 पौधे लगाकर उन की देखभाल व सार संभाल की जिम्मेदारी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी ने कहां की पौधे हमारे जीवन रक्षक है। इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। इन पौधों से हमें अनेक प्रकार की जडी बूटियां प्राप्त होती है। जो हमारे लिए जीवन रक्षक होती है। इन पेड़ों के द्वारा हमें प्राण-वायु प्राप्त होती है । उन्होंने कहा की अगर आज हम इन पौधों को कटने से बचाते तो हमें कोरोना जैसी वैश्विक माहामारी में ऑक्सीजन सैलेंडरो की जरुरत नहीं पड़ती। पेड़ों के द्वारा ही हमें पर्याप्त ऑक्सीजन मिल जाती । इसलिए अपने प्राणो की रक्षा के लिए हमें पेड़ लगाने के साथ ही उनकी रक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर डॉ गौरव वमनावत, डॉक्टर मूलचंद प्रजापत, डॉ अमित सिंघल, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर दीनदयाल शर्मा, एनओ राजेंद्र गुर्जर, एलटी मुकेश पटवा, एलए मुकेश वर्मा, एनओ अनुराग शर्मा, सुरेंद्र यादव, मातादीन बालोत, सौरव शर्मा, दशरथ सैनी, मुकेश बालोतिया, लोकेश सिंह धाकड़ सहित अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट