सरपंचों ने की विधायक से समस्याओं के समाधान की मांग
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/श्याम नूरनगर) पंचायत समिति किशनगढ़ बास के सरपंचों ने विधायक दीपचंद खेरिया से जयपुर स्थित आवास में विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि जयपुर में विधायक दीपचंद खैरिया के जयपुर स्थित आवास पर किशनगढ़ बास क्षेत्र के सरपंचों ने समस्याओं को लेकर मुलाकात की । जिसमें तहनोली सरपंच संजीव कुमार ने ग्राम पंचायत के भवन निर्माण की फाइल जिला परिषद से जयपुर पंचायती राज विभाग में आने की बात कहते हुए भवन बनाने की जल्द स्वीकृति दिलाने की मांग की। खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने रुंध झामुवास में पानी की समस्या से विधायक को अवगत कराते हुए एक थ्री फेस बोरवेल स्वीकृत करवाने की मांग की। वहीँ ग्राम पंचायत मूसाखेडा के सरपँच मोहनलाल ने गांव में जनता जल मिशन योजना स्वीकृत कराने की मांग रखी। साथ ही दोंगड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच गफ्फार खान ने चीतघाना गांव में थ्री फेस बोरवेल लगाने की मांग की । वही श्याम नूरनगर ने गांव में एक सिंगल फेज बोरिंग व जनता जल योजना के तहत थ्री फेस बोरवेल लगवाने की मांग की। जिस पर विधायक दीपचंद खैरिया ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा । इस मौके पर पूर्व सरपंच पंडित भोलाराम शर्मा, गोल्डी गरेवाल, श्याम नूरनगर आसिफ खान मौजूद रहे।