लाड़ो स्पोर्ट्स ऐकडेमी द्वारा आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता हुई संपन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा एक मार्च से 8 मार्च तक अपना स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यक्रम किये जा रहे है ,लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि खेल स्वतः स्फूर्ति दायक माध्यम है,खेल स्वस्थ, मस्तिष्क और ऊर्जावान शरीर के लिये आवश्यक है,खिलाड़ी स्वस्थ मस्तिष्क और शरीर का स्वामी होता है किसी भी रास्ट्र एवं समाज का विकास उसके स्वस्थ नागरिकों पर निर्भर करता है ,बालिकाओ को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिये रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वीरांगना वाहिनी और रानी लक्ष्मीबाई दल फाईनल में पहुंचा, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई विजेता रही रानी लक्ष्मीबाई की कल्पना राव निधि सिंह, मनीषा लोहार ,पूजा रेगर, कन्या रेगर, खुशी, रिमझिम राठौड़ सुमन शेखावत ,अंजलि, नम्रता कंवर, मोनू शर्मा ,निकिता, अक्षिता कंवर, संतोष, रवीना बानो,किरण कंवर की टीम विजय रही,लाड़ो द्वारा अपना दूसरा स्थापना दिवस 8 मार्च को मनाया जायेगा