कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर एवं भारत माता की तस्वीर भेंटकर किया सम्मानित
निदेशक डॉ कर्णसिंह ने बताया कि इन योद्धाओं ने मानव जीवन को बचाने के लिए अपने जीवन को संकटकाल में डालकर पूर्ण संलग्नता के साथ रात दिन सराहनीय कार्य किया है
नारायणपुर
नारायणपुर । कस्बा के समीपवर्ती ग्राम पंचायत कराणा के आनंद शिक्षण संस्थान के द्वारा कोरोना योद्धाओं शिक्षाविभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन एवं पंचायती राज विभाग आदि विभागों के सदस्यों को चेयरमैन विजय भारद्वाज एवं निदेशक डॉ कर्णसिंह के द्वारा माला पहनाकर तथा भारत माता की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही नयाबास के नृसिंहपुरा में भी कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। निदेशक डॉ कर्णसिंह ने बताया कि इन योद्धाओं ने मानव जीवन को बचाने के लिए अपने जीवन को संकटकाल में डालकर पूर्ण संलग्नता के साथ रात दिन सराहनीय कार्य किया है। आनंद शिक्षण संस्थान कराणा के द्वारा इन सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान विजय भारद्वाज, डॉ कर्णसिंह, हंसराज यादव, रमेश सोलंकी, सहित आनंद शिक्षण संस्थान की टीम के सदस्य मौजूद थे।
नारायणपुर से सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट